ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली गिरावट, रुपया भी हुआ कमजोर

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:23 PM IST

बॉम्बे शेयर मार्केट (बीएसई) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में आज 29.22 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा निफ्टी भी 8.60 अंकों के नुकसान में रहा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में भी गिरावट देखी गई.

सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट
सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट

मुंबई : शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार में मामूली गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 29.22 अंक टूटकर 58,250.26 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 8.60 अंक के नुकसान से 17,353.50 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे के नुकसान से 73.60 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

इससे पहले वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 42 अंक टूट गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में मामूली लाभ के साथ खुला, लेकिन उतार-चढ़ाव भरे में यह नुकसान में आ गया. बाद में यह 41.84 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,237.64 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 15.35 अंक या 0.09 प्रतिशत टूटकर 17,346.75 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक टूट गया. पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, मारुति और बजाज ऑटो के शेयर भी नुकसान में थे.

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में थे.

यह भी पढ़ें- भारत में संगठनों ने 2022 में 9.4 प्रतिशत वेतन वृद्धि की योजना बनाई : एओएन सर्वेक्षण

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 17.43 अंक या 0.03 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,279.48 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 15.70 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 17,362.10 अंक रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.