ETV Bharat / business

सेंसेक्स 60,600 अंक के पार पहुंचा, रुपया 14 पैसे हुआ मजबूत

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:43 PM IST

Share Market
घरेलू शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार लगातार कारोबारी दिन मजबूती के साथ बंद हुआ. बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 221.26 अंक चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का निफ्टी 52.45 अंक मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने की वजह से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत हुआ.

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 221 अंक मजबूत होकर फिर 60,500 के स्तर को पार कर गया. मुख्य रूप से आईटी और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला. शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान तेजी रही और एक समय यह दिन के उच्चस्तर 60,689.25 अंक तक चला गया था. अंत में यह 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और एसबीआई 4.3 प्रतिशत तक लाभ में रहे. दूसरी तरफ नुकसान वाले शेयरों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक शामिल हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, 'वित्तीय खासकर प्रमुख बैंकों, आईटी, धातु, दूरसंचार और तेल एवं गैस कंपनियों के वित्तीय नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद है. इससे बाजार को गति मिली.'

एशिया के अन्य बाजारों में भारी बिकवाली का रुख रहा. चीन में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण शेयर बाजारों में बिकवाली हुई. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से बिकवाल रहे और उन्होंने 124.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 73.91 प्रति डॉलर पर पहुंचा

वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने की वजह से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 73.91 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.94 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान यह 73.83 के उच्चस्तर और 74.0 के निम्न स्तर को छूने के बाद अंत में 14 पैसे की मजबूती के साथ 73.91 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें- 'स्टार्टअप इंडिया' को आत्म-निर्भरता और आत्म-विश्वास का प्रतीक बनना होगा : गोयल

पिछले कारोबारी सत्र में रुपये का बंद भाव 74.05 प्रति डॉलर था. इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत घटकर 95.88 रह गया. वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 82.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.