ETV Bharat / business

नई सरकार के गठन के बाद जीएसपी पर अंतिम फैसला लेगा अमेरिका

author img

By

Published : May 7, 2019, 10:30 PM IST

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने मार्च में कहा था कि भारत को जीएसपी कार्यक्रम से निकालने का फैसला कम से कम 60 दिन तक नहीं लिया जाएगा. पहले अमेरिकी संसद और भारत सरकार को इसके बारे में अधिसूचित किया जाएगा.

नई सरकार के गठन के बाद जीएसपी पर अंतिम फैसला लेगा अमेरिका

नई दिल्ली: अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह अपने सामान्यीकृत तरजीही प्रणाली (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत भारतीय निर्यातकों से प्रोत्साहन वापस लेने का अंतिम फैसला नयी सरकार के गठन के बाद ही करेगा. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने मार्च में कहा था कि भारत को जीएसपी कार्यक्रम से निकालने का फैसला कम से कम 60 दिन तक नहीं लिया जाएगा. पहले अमेरिकी संसद और भारत सरकार को इसके बारे में अधिसूचित किया जाएगा. इसे राष्ट्रपति के आदेश से लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जीएसटी से देश की राज्य सरकारों का घाटा कम नहीं होगा: रिपोर्ट

सूत्रों ने बताया कि एक बैठक में अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह इस मुद्दे पर भारत में नयी सरकार के कार्यभार संभालने तक कोई फैसला नहीं करेगा. हालांकि, भारत कह चुका है कि जीएसपी के तहत इन शुल्क लाभों को वापस लिए जाने से अमेरिका को उसका निर्यात प्रभावित नहीं होगा, लेकिन छोटे निर्यातक चाहते हैं कि इस कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा.

अमेरिका के 25 प्रभावशाली सांसदों के समूह ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि से कहा है कि 60 दिन की नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद भारत के साथ जीएसपी कार्यक्रम को समाप्त नहीं किया जाए. उनका कहना है कि इससे भारत को निर्यात बढ़ाने की इच्छुक कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं.

Intro:Body:

नई सरकार के गठन के बाद जीएसपी पर अंतिम फैसला लेगा अमेरिका

नई दिल्ली: अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह अपने सामान्यीकृत तरजीही प्रणाली (जीएसपी) कार्यक्रम के तहत भारतीय निर्यातकों से प्रोत्साहन वापस लेने का अंतिम फैसला नयी सरकार के गठन के बाद ही करेगा. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने मार्च में कहा था कि भारत को जीएसपी कार्यक्रम से निकालने का फैसला कम से कम 60 दिन तक नहीं लिया जाएगा. पहले अमेरिकी संसद और भारत सरकार को इसके बारे में अधिसूचित किया जाएगा. इसे राष्ट्रपति के आदेश से लागू किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 

सूत्रों ने बताया कि एक बैठक में अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह इस मुद्दे पर भारत में नयी सरकार के कार्यभार संभालने तक कोई फैसला नहीं करेगा. हालांकि, भारत कह चुका है कि जीएसपी के तहत इन शुल्क लाभों को वापस लिए जाने से अमेरिका को उसका निर्यात प्रभावित नहीं होगा, लेकिन छोटे निर्यातक चाहते हैं कि इस कार्यक्रम को जारी रखा जाएगा. 

अमेरिका के 25 प्रभावशाली सांसदों के समूह ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि से कहा है कि 60 दिन की नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद भारत के साथ जीएसपी कार्यक्रम को समाप्त नहीं किया जाए. उनका कहना है कि इससे भारत को निर्यात बढ़ाने की इच्छुक कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.