ETV Bharat / business

कोविड-19 प्रभाव के कारण जुलाई में वाहन पंजीकरण 36 फीसदी लुढ़का

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 7:54 PM IST

विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री जुलाई में 36.27 प्रतिशत गिरकर 11,42,633 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 17,92,879 वाहन थी.

कोविड-19 प्रभाव के कारण जुलाई में वाहन पंजीकरण 36 फीसदी लुढ़का
कोविड-19 प्रभाव के कारण जुलाई में वाहन पंजीकरण 36 फीसदी लुढ़का

नई दिल्ली: वाहन डीलरों के अखिल भारतीय संगठन फाडा के मुताबिक देशभर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 25.19 प्रतिशत गिरकर 1,57,373 इकाई रही. इसकी प्रमुख वजह वाहन बाजार पर कोरोना वायरस संकट का असर पड़ना है.

फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) देशभर 1,445 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,235 में पंजीकृत होने वाले वाहनों के आंकड़े जुटाता है. इसके आधार पर वह हर माह वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी करता है.

पिछले साल जुलाई में 2,10,377 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. इसी तरह दोपहिया वाहन श्रेणी में जुलाई की बिक्री 37.47 प्रतिशत गिरकर 8,74,638 वाहन रही. यह जुलाई 2019 में 13,98,702 वाहन थी.

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 72.18 प्रतिशत घटकर 19,293 वाहन रही जो पिछले साल 69,338 वाहन थी.

ये भी पढ़ें: छात्रों को झटका, कोचिंग क्लास की फीस पर लगता रहेगा 18 प्रतिशत जीएसटी

तिपहिया वाहनों की बिक्री इस दौरान 74.33 प्रतिशत गिरकर 15,132 वाहन रही जो पिछले साल 58,940 वाहन थी.

विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री जुलाई में 36.27 प्रतिशत गिरकर 11,42,633 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 17,92,879 वाहन थी.

फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि देश का लॉकडाउन से बाहर आना जारी है. जुलाई में जून के मुकाबले बेहतर स्थिति रही. हालांकि सालाना आधार पर वाहन क्षेत्र में पूर्व सामान्य स्तर पर पहुचंना अभी दूर की बात है.

(पीटीआई)

Last Updated : Aug 10, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.