ETV Bharat / business

अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, उद्योग जगत आगे आये और निवेश करें: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 7:27 PM IST

उद्योग मंडल सीआईआई के सदस्यों को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए ठाकुर ने निवेश को प्रोत्साहित किये जाने के लिये सरकार की तरफ से कंपनी कर घटाये जाने समेत पिछले छह साल में किये गये विभिन्न सुधारों का जिक्र किया.

अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, उद्योग जगत आगे आये और निवेश करें: अनुराग ठाकुर
अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, उद्योग जगत आगे आये और निवेश करें: अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को उद्योग जगत से निवेश के लिये आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था संरचनात्मक रूप से मजबूत है और सरकार सुधारों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

उद्योग मंडल सीआईआई के सदस्यों को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए ठाकुर ने निवेश को प्रोत्साहित किये जाने के लिये सरकार की तरफ से कंपनी कर घटाये जाने समेत पिछले छह साल में किये गये विभिन्न सुधारों का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि घरेलू कंपनियों के निवेश से विदेशी कंपनियों में भी भारत में पैसा लगाने को लेकर भरोसा जगेगा.

उन्होंने कहा, "हम प्राय: कुछ देशों में कम कंपनी कर की बात करते थे. पिछले साल हमने इसे नीचे ला दिया. कंपनी कर की दरों को 30 प्रतिशत से कम कर 15 प्रतिशत किया गया जो ऐतिहासिक है."

मंत्री ने कहा, "यह अब भारतीय उद्योग और कंपनियों पर है कि वे दुनिया को दिखायें और आगे आकर निवेश करें. मुझे लगता है कि पहला निवेश भारतीय उद्योग की तरफ से शुरू होना चाहिए. इससे विदेशी कंपनियों में भारत में निवेश को लेकर भरोसा बढ़ेगा. प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने बृहस्पतिवार को हम सभी को संबोधित किया और देश में निवेश का न्यौता दिया."

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का इरादा अर्थव्यवस्था में व्यापक बदलाव लाने का है, उसे नियंत्रण से बाहर लाकर ऐसी व्यवस्था करना है जहां चीजें खुली हों और स्वत: आगे बढ़े.

मंत्री ने कहा कि विभिन्न नई परियोजनाओं, पुरानी परियोजनाओं और उभरते क्षेत्रों में संभावनाएं और अवसर हैं.

"हम आथिक वृद्धि के पटरी पर आने को लेकर पूरी तरह आशावान हैं और इसका कारण हमारा भारत के उद्योग जगत के ऊपर भरोसा है."

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ साल से निजी निवेश न के बराबर है. इसका कारण उद्योग जगत का पूंजी निर्माण से बचना है.

कठिन समय में निवेश को बढ़ावा देने के लिये उठाये गये कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी कानून की 58 धाराओं को अपराध की श्रेणी से हटाया गया है जबकि दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता कार्रवाई के लिये सीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की गई है.

ये भी पढ़ें: 'कोरोना कवच' या 'कोरोना रक्षक': आपको किस बीमा पॉलिसी का विकल्प चुनना चाहिए?

ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कोविड-19 संकट को देखते हुए ऋण शोधन कार्रवाई को भी एक साल के लिये निलंबित कर दिया है.

उन्होंने कहा कि जहां तक सुधारों का सवाल है, रक्षा उत्पादन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा को उदार कर 74 प्रतिशत किया गया है जबकि निजी कंपनियों को कोयला क्षेत्र में वाणिज्यिक खनन की अनुमति दी गयी है.

मंत्री ने कहा कि पिछले 15 दिनों में 1,400 लोगों ने कोयले के वाणिज्यिक खनन में रूचि दिखायी है. इससे कोयला के आयात में 60 प्रतिशत कमी लाने में मदद मिलेगी.

अर्थव्यवसथा के संदर्भ में मंत्री ने कहा, "भारत संरचनात्मक रूप से मजबूत बना हुआ है और पिछले छह साल में सुधारों की दिशा में कदम उठाया गया है, उससे मजबूत आधार का निर्माण हुआ है. हमारे लिये सुधार का मतलब चीजों को व्यवस्थित करना है और आपसी तालमेल के साथ भारतीय उद्योग को आगे बढ़ने में मदद करना है. हमारा सुधार एकीकृत, परस्पर जुड़ा और लक्षित है ताकि उद्योग जगत और भारतीय अर्थव्यवस्था भविष्य के लिये तैयार हों."

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.