ETV Bharat / business

प्राइवेट बैंकों और एनबीएफसी के साथ वित्त मंत्री की बैठक, हो सकते हैं बड़ें फैसले

author img

By

Published : Sep 26, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:28 AM IST

निर्मला सीतारमण शाम 5.30 बजे प्राइवेट बैंकों, एनबीएफसी और एचएफसी के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक करेंगी. इस बैठक के दौरान निर्मला सीतारमण बैंकों से सिस्टम में लिक्विडिटी के लिए उठाए गए कदम के बारे में जानकारी लेंगी. इसके बाद शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

प्राइवेट बैंकों और एनबीएफसी के साथ वित्त मंत्री की बैठक आज, हो सकते हैं बड़ें फैसले

नई दिल्ली: देश की आर्थिक सुस्‍ती को दूर करने के लिए बीते एक महीने से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर रही हैं. इसके जरिए वित्त मंत्री ने हाउसिंग, बैंकिंग, ऑटो और कॉरपोरेट सेक्‍टर के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. अब एक बार फिर गुरुवार को यानि आज शाम में निर्मला सीतारमण मीडिया से मुखातिब होने वाली हैं.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को निजी क्षेत्र के बैंकों, एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से से मुलकात करेंगी. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी.

वित्तमंत्री के साथ इस बैठक में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हो सकते हैं और कुछ चयनित हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (एचएफसी) और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां भी वहां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ईएसआईसी के आंकड़े: जुलाई में 14.24 लाख नए रोजगार सृजित हुए

सूत्रों ने बताया कि मंत्री और बैंक व वित्तीय कंपनियों के बीच तरलता, ब्याज दर कटौती, कर्ज वितरण जैसे मसलों पर भी बातचीत हो सकती है.

इसी महीने सीतारमण ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि त्योहारी सीजन के दौरान अधिकतम कर्ज वितरण और बैंकों से नकदी का प्रवाह एनबीएफसी और ग्राहकों तक होने की गति तेज हो.

उन्होंने घोषणा की थी कि सभी अनुसूचित बैंक (सार्वजनिक व निजी बैंक) कुल 400 जिलों में बड़ी-बड़ी सभाएं करेंगे जहां ग्राहक आएंगे और वे अपनी आवश्यकतानुसार सभी प्रकार के कर्ज बैंकों और उनके एनबीएफसी साझेदारों से प्राप्त करेंगे.

Intro:Body:

प्राइवेट बैंकों और एनबीएफसी के साथ वित्त मंत्री की बैठक आज, हो सकते हैं बड़ें फैसले 

देश की आर्थिक सुस्‍ती को दूर करने के लिए बीते एक महीने से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर रही हैं. इसके जरिए वित्त मंत्री ने हाउसिंग, बैंकिंग, ऑटो और कॉरपोरेट सेक्‍टर के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. अब एक बार फिर गुरुवार को यानि आज शाम में निर्मला सीतारमण मीडिया से मुखातिब होने वाली हैं.

जानकारी के मुताबिक निर्मला सीतारमण शाम 5.30 बजे प्राइवेट बैंकों, एनबीएफसी और एचएफसी के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक करेंगी. इस बैठक के दौरान निर्मला सीतारमण बैंकों से सिस्टम में लिक्विडिटी के लिए उठाए गए कदम के बारे में जानकारी लेंगी. इसके बाद शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एक बार फिर इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लिए कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

बता दें कि बीते शुक्रवार को अपने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट सेक्‍टर के लिए कई बड़े तोहफे का ऐलान किया था.  इस दौरान उन्‍होंने बताया था कि घरेलू कंपनियों पर बिना किसी छूट के इनकम टैक्स 22 फीसदी लगेगा. वहीं इसमें सरचार्ज और सेस जोड़ने के बाद कंपनी को 25.17 फीसदी टैक्‍स देना होगा. इसका फायदा देश की उन बड़ी कंपनियों को मिलेगा जो 30 फीसदी के कॉरपोरेट टैक्‍स स्‍लैब में आती हैं. 

 


Conclusion:
Last Updated :Oct 2, 2019, 2:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.