ETV Bharat / business

चीन के राजदूत ने नाथुला के जरिए व्यापार बढ़ाने के लिये कारोबारी समय, दिन बढ़ाने पर जोर दिया

author img

By

Published : May 12, 2019, 1:13 PM IST

राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों के बीच बातचीत में साझा चिंता वाले क्षेत्रों पर विचार विमर्श हुआ और कहा गया कि इनके निदान पर यदि ध्यान दिया जाता है तो सिक्किम और तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र (टीएआर) के बीच सीमा व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है.

चीन के राजदूत ने नाथुला के जरिए व्यापार बढ़ाने के लिये कारोबारी समय, दिन बढ़ाने पर जोर दिया

गंगटोक: भारत में चीन के राजदूत लू चाहुई ने दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को प्रोत्साहित करने के लिए नाथुला गलियारे से होने वाले व्यापार का समय एवं दिन बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से मुलाकात के दौरान यह बात कही.

राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों के बीच बातचीत में साझा चिंता वाले क्षेत्रों पर विचार विमर्श हुआ और कहा गया कि इनके निदान पर यदि ध्यान दिया जाता है तो सिक्किम और तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र (टीएआर) के बीच सीमा व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल के दाम में राहत, कच्चा तेल नरम

बयान के अनुसार शुक्रवार को हुई चर्चा के दौरान चामलिंग और चाहुई ने व्यापार मार्ग पर माल एवं उत्पादों के सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी प्रणाली विकसित करने की अपील की है. उन्होंने व्यापार की मात्रा बढ़ाने के लिए नाथुला को एक शुष्क बंदरगाह के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया.

चामलिंग ने बताया कि गंगटोक और ल्हासा के बीच एक बस सेवा से दोनों तरफ आर्थिक और पर्यटन की संभावना को मजबूती मिलेगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, चामलिंग ने विभिन्न मुद्दों का निरीक्षण करने के लिए चीन जाने की भी इच्छा व्यक्त की. उन्होंने चाहुई को आश्वासन भी दिया कि वह उनकी सलाह को केन्द्र के समक्ष उठाएंगे.

Intro:Body:

गंगटोक: भारत में चीन के राजदूत लू चाहुई ने दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को प्रोत्साहित करने के लिए नाथुला गलियारे से होने वाले व्यापार का समय एवं दिन बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग से मुलाकात के दौरान यह बात कही.

राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों के बीच बातचीत में साझा चिंता वाले क्षेत्रों पर विचार विमर्श हुआ और कहा गया कि इनके निदान पर यदि ध्यान दिया जाता है तो सिक्किम और तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र (टीएआर) के बीच सीमा व्यापार में बढ़ोतरी हो सकती है.

बयान के अनुसार शुक्रवार को हुई चर्चा के दौरान चामलिंग और चाहुई ने व्यापार मार्ग पर माल एवं उत्पादों के सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक प्रभावी प्रणाली विकसित करने की अपील की है. उन्होंने व्यापार की मात्रा बढ़ाने के लिए नाथुला को एक शुष्क बंदरगाह के रूप में विकसित करने पर भी जोर दिया.

चामलिंग ने बताया कि गंगटोक और ल्हासा के बीच एक बस सेवा से दोनों तरफ आर्थिक और पर्यटन की संभावना को मजबूती मिलेगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, चामलिंग ने विभिन्न मुद्दों का निरीक्षण करने के लिए चीन जाने की भी इच्छा व्यक्त की. उन्होंने चाहुई को आश्वासन भी दिया कि वह उनकी सलाह को केन्द्र के समक्ष उठाएंगे.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.