ETV Bharat / business

वित्तमंत्री सीतारमण से मिले वोडाफोन आइडिया के सीईओ निक रीड

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 4:33 PM IST

वित्तमंत्री सीतारमण से मिले वोडाफोन आइडिया के सीईओ निक रीड
वित्तमंत्री सीतारमण से मिले वोडाफोन आइडिया के सीईओ निक रीड

वोडाफोन समूह सीईओ निक रीड वीआईएल को चालू रखने के उपायों पर चर्चा के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक की.

नई दिल्ली: वोडाफोन ग्रुप के सीईओ निक रीड ने शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. उनकी भारत यात्रा सुप्रीम कोर्ट में समायोजित समायोजित राजस्व के मुद्दे की अंतिम सुनवाई से पहले हुई.

बता दें कि हाल ही में दूरसंचार विभाग ने सभी टेली कंपनियों को पत्र भेजकर कहा है कि वे शीर्ष अदालत की सुनवाई से पहले बकाया राशि का शेष हिस्सा जमा करें.

इससे पहले वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके स्वमूल्यांकन के अनुसार उसकी समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की देनदारियां 21,533 करोड़ रुपये हैं और बकाये की गणना के बारे में उसने दूरसंचार विभाग को बता दिया गया है.

कंपनी का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकार ने उस पर 53,000 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये का अनुमान लगाया है. कंपनी ने इसमें से उसने अब तक दो किस्तों में केवल 3,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने एजीआर देनदारी की जो गणना की है, वह सरकार के अनुमान का केवल 41 प्रतिशत है.

वोडाफोन समूह सीईओ निक रीड वीआईएल को चालू रखने के उपायों पर चर्चा के लिए इस समय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद के साथ बैठक कर रहे हैं.

कंपने बंबई शेयर बाजार को बताया, "स्वमूल्यांकन से पता चला है कि वित्त वर्ष 2006-07 से वित्त वर्ष 2018-19 तक की अवधि के लिए 6,854 करोड़ रुपये की मूल राशि और फरवरी 2020 तक ब्याज को मिलाकर कंपनी की कुल एजीआर देनदारियां 21,533 करोड़ रुपये हैं."

बयान में कहा गया कि कंपनी ने एजीआर देनदारियों के स्वमूल्यांकन के बारे में दूरसंचार विभाग को बता दिया है.

(पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.