ETV Bharat / business

टाटा मोटर्स ने पंतनगर संयंत्र में पिक-अप ट्रकों का उत्पादन 17 प्रतिशत घटाया

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 12:50 PM IST

टाटा मोटर्स की घरेलू स्तर पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 36 प्रतिशत घटकर 22,453 इकाई रह गई. जुलाई, 2018 में यह 34,817 वाहन रही थी. इसी तरह एससीवी और पिक अप की बिक्री जुलाई में 30 प्रतिशत घटकर 10,937 इकाई रह गई.

टाटा मोटर्स ने पंतनगर संयंत्र में पिक-अप ट्रकों का उत्पादन 17 प्रतिशत घटाया

मुंबई: देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने उत्तराखंड के अपने पंतनगर कारखाने में इस महीने एसएमएमएल पिक-अप ट्रकों का उत्पादन घटाकर 15,000 इकाई कर दिया है. पिछले महीने यह उत्पादन 18,000 इकाइयों का रहा था. बिक्री में भारी गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है.

वाहन उद्योग पिछले दो दशक में सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहा है. ऐेसे में वाहन कंपनियां अपना उत्पादन घटा रही हैं और साथ ही डीलर भी अपना भंडार कम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रिवर्स गियर में ऑटो इंडस्ट्री, मारुति के 36% तो होंडा के 49% सेल्स गिरे

टाटा मोटर्स की घरेलू स्तर पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 36 प्रतिशत घटकर 22,453 इकाई रह गई. जुलाई, 2018 में यह 34,817 वाहन रही थी. इसी तरह एससीवी और पिक अप की बिक्री जुलाई में 30 प्रतिशत घटकर 10,937 इकाई रह गई.

एक सूत्र ने कहा कि पिछले महीने पंतनगर संयंत्र में 18,000 वाहनों का उत्पादन हुआ था. इस महीने उत्पादन 17 प्रतिशत घटाकर 15,000 इकाई कर दिया गया है.

पंतनगर कारखाने में एक टन से कम के मिनी ट्रक टाटा एस श्रृंखला और इंट्रा ट्रक (छोटे वाणिज्यिक वाहन) का उत्पादन होता है.

Intro:Body:

टाटा मोटर्स ने पंतनगर संयंत्र में पिक-अप ट्रकों का उत्पादन 17 प्रतिशत घटाया

मुंबई: देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने उत्तराखंड के अपने पंतनगर कारखाने में इस महीने एसएमएमएल पिक-अप ट्रकों का उत्पादन घटाकर 15,000 इकाई कर दिया है. पिछले महीने यह उत्पादन 18,000 इकाइयों का रहा था. बिक्री में भारी गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है. 

वाहन उद्योग पिछले दो दशक में सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहा है. ऐेसे में वाहन कंपनियां अपना उत्पादन घटा रही हैं और साथ ही डीलर भी अपना भंडार कम कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 

टाटा मोटर्स की घरेलू स्तर पर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 36 प्रतिशत घटकर 22,453 इकाई रह गई. जुलाई, 2018 में यह 34,817 वाहन रही थी. इसी तरह एससीवी और पिक अप की बिक्री जुलाई में 30 प्रतिशत घटकर 10,937 इकाई रह गई. 

एक सूत्र ने पीटीआई -भाषा से कहा कि पिछले महीने पंतनगर संयंत्र में 18,000 वाहनों का उत्पादन हुआ था. इस महीने उत्पादन 17 प्रतिशत घटाकर 15,000 इकाई कर दिया गया है. 

पंतनगर कारखाने में एक टन से कम के मिनी ट्रक टाटा एस श्रृंखला और इंट्रा ट्रक (छोटे वाणिज्यिक वाहन) का उत्पादन होता है. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.