ETV Bharat / business

भारत में लॉन्च हुआ एप्पल का वायरलेस ईयरफोन एयरपोड प्रो, जानें फीचर्स और कीमत

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 12:41 PM IST

एप्पल का एयरपोड प्रो अब भारतीय बाजार में आ गया है. यहां इसकी कीमत 249 डॉलर यानी 24,900 रुपये रखी गई है.

भारत में लॉन्च हुआ एप्पल का वायरलेस ईयरफोन एयरपोड प्रो, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: एप्पल ने अपने वायरलेस ईयरफोन एयरपोड अगले मॉडल एयरपोड प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया. एप्पल ने वायरलेस ईयरबड्स की घोषणा पिछले महीने के अंत में की थी. एयरपोड प्रो एप्पल के एयरपोड का नया वर्जन है.

बता दें कि एयरपोड प्रो 30 अक्टूबर को अमेरिका में बिक्री के लिए गया और अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि इस ईयरफोन की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 24 घंटे तक चलेगी. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 249 डॉलर यानी 24,900 रुपये रखी गई है.

खासियत

  • वायरलैस ईयरफोन के साथ चार्जिंग केस दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक काम करेगा.
  • नए एयरपोड में सीरी सपोर्ट दिया गया है जो गाना बदलने, वॉल्यूम एडजस्ट करने और कॉल करने में मदद करता है
  • नए एयरपोड में एच1 चिप की बजाय डब्लू1 चिप दी गई है
  • एयरपोड में शोर खत्म करने वाला फीचर दिया गया है, जिससे आप गाने में बैकग्राउंड शोर को खत्म कर गाना सुन सकेंगे
  • एयरपोड में कान की शेप के आधार पर ऑटो-ट्यून होगा म्यूजिक

ये भी पढ़ें- व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर पर 'फेसबुक पे' से करें भुगतान

Intro:Body:

नई दिल्ली: एप्पल ने अपने वायरलेस ईयरफोन एयरपोड अगले मॉडल एयरपोड प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया. एप्पल ने वायरलेस ईयरबड्स की घोषणा पिछले महीने के अंत में की थी. एयरपोड प्रो एप्पल के एयरपोड का नया वर्जन है. 

बता दें कि एयरपोड प्रो 30 अक्टूबर को अमेरिका में बिक्री के लिए गया और अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि इस ईयरफोन की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 24 घंटे तक चलेगी. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 249 डॉलर यानी 24,900 रुपये रखी गई है. 



खासियत

वायरलैस ईयरफोन के साथ चार्जिंग केस दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक काम करेगा.

नए एयरपोड में सीरी सपोर्ट दिया गया है जो गाना बदलने, वॉल्यूम एडजस्ट करने और कॉल करने में मदद करता है

नए एयरपोड में एच1 चिप की बजाय डब्लू1 चिप दी गई है

एयरपोड में शोर खत्म करने वाला फीचर दिया गया है, जिससे आप गाने में बैकग्राउंड शोर को खत्म कर गाना सुन सकेंगे

एयरपोड में कान की शेप के आधार पर ऑटो-ट्यून होगा म्यूजिक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.