ETV Bharat / business

एजीआर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम चाहें तो कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को जेल भेज सकते हैं

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 2:08 PM IST

एजीआर मामले सुप्रीम कोर्ट कहा- हम चाहें तो हम कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को जेल भेज सकते हैं
एजीआर मामले सुप्रीम कोर्ट कहा- हम चाहें तो हम कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को जेल भेज सकते हैं

पीठ ने दूरसंचार कंपनियों को एजीआर की बकाया राशि का भुगतान 20 साल में करने की अनुमति देने के लिये केन्द्र के आवेदन पर विचार करने से इंकार कर दिया. पीठ ने कहा कि इस आवेदन पर दो सप्ताह बाद विचार किया जायेगा.

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल 24 अक्टूबर को शीर्ष अदालत में निर्धारित बकाया समेकित सकल राजस्व (एजीआर) का स्व-मूल्यांकन या फिर से आकलन करने के लिये केन्द्र और दूरसंचार कंपनियों को बुधवार को आड़े हाथ लिया.

न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने एजीआर के मुद्दे पर लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे लेखों पर नाराजगी वयक्त की और कहा कि इन सभी दूरसंचार कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जायेगा और भविष्य में समाचार पत्रों में ऐसे किसी भी लेख के लिये उन्हें न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराया जायेगा.

पीठ ने दूरसंचार कंपनियों को एजीआर की बकाया राशि का भुगतान 20 साल में करने की अनुमति देने के लिये केन्द्र के आवेदन पर विचार करने से इंकार कर दिया. पीठ ने कहा कि इस आवेदन पर दो सप्ताह बाद विचार किया जायेगा. पीठ ने सारे घटनाक्रम पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा एजीआर के स्व-मूल्यांकन की अनुमति देकर हम न्यायालय के अधिकारों का अतिक्रमण करने की इजाजत नहीं दे सकते.

ये भी पढ़ें- एजीआर मामला: जानिए यह सब कहां से शुरू हुआ

पीठ ने कहा कि न्यायालय ने दूरसंचार कंपनियों की दलीलें विस्तार से सुनने के बाद एजीआर के बकाये के मुद्दे का निबटारा किया है और उस समय सरकार ने ब्याज और जुर्माने की राशि के लिये जोरदार दलीलें दी थीं. पीठ ने कहा कि एजीआर की बकाया राशि का 20 साल में भुगतान के लिये केन्द्र का प्रस्ताव अनुचित है और दूरसंचार कंपनियों को शीर्ष अदालत के फैसले के अनुरूप बकाये की सारी राशि का भुगतान करना होगा.

पीठ ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा किये गये स्व-मूल्यांकन को अनुमति देने का मतलब न्यायालय का इस छल में पक्षकार बनना है. शीर्ष अदालत ने कहा कि एजीआर बकाया राशि के मामले में हमारा फैसला अंतिम है और इसका पूरी तरह पालन करना होगा.

बता दें कि केंद्र सरकार ने कंपनियों के लिये सांविधिक बकाये के भुगतान की एक नयी योजना पर सोमवार को उच्चतम न्यायालय से अनुमति मांगी है. इसके लिए अर्थव्यवस्था और दूरसंचार क्षेत्र पर इसके प्रभाव को आधार बनाया गया है.

यह था सरकार का नया फार्मूला

सरकार ने अपनी योजना में शीर्ष अदालत को उसके 24 अक्टूबर 2019 के फैसले के तहत दूरसंचार कंपनियों से दूरसंचार विभाग के आकलन के मुताबिक एजीआर बकाये की वसूली को 20 साल (अथवा कंपनियों के राजी होने पर इससे कम अवधि) में सालाना किस्तों में चुकाने की अनुमति दिये जाने का आग्रह किया है.

सरकार के फार्मूले के मुताबिक कंपनियों के बकाये में, बकाये पर ब्याज, जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज को न्यायालय के इस संबंध में दिये गये फैसले की तिथि के बाद की अवधि के लिए नहीं लगाया जायेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Mar 18, 2020, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.