ETV Bharat / business

फेस्टिव सेल: ऑनलाइन खरीदारी 55 प्रतिशत बढ़ी, हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 11:45 AM IST

फेस्टिव सेल: ऑनलाइन खरीदारी 55 प्रतिशत बढ़ी, हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन
फेस्टिव सेल: ऑनलाइन खरीदारी 55 प्रतिशत बढ़ी, हर मिनट बिके 1.5 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन

कोरोना काल की मंदी के बाद बाजारों में रौनक लौट रही है. ऑनलाइन कारोबार पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है. दीपावली तक स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद है.

बेंगलुरु: कंसल्टेंसी एजेंसी रेडशीर के अनुसार त्योहारी बिक्री के पहले सप्ताह (15 से 21 अक्टूबर) में 4.1 बिलियन डॉलर (29,000 करोड़ रुपये) की बिक्री हुई. यह पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक थी. रेडसीर ने अपने प्री-फेस्टिव सेल में पूर्वानुमान लगाया था कि इस साल 4 बिलियन डॉलर की बिक्री हो सकती है.

रेडशिर के कंसल्टिंग के निदेशक मृगांक गुटगुटिया ने कहा, "ई-कामर्स सेक्टर में बिक्री के आंकड़ों ने हमारे सारे पूर्वानुमानों को पार कर लिया है. हमने त्योहारी सीजन की शुरूआत में पहले अनुमान लगाया था कि इस साल 4 बिलियन डॉलर की बिक्री हो सकती है. यह आंकड़े भारतीय दुकानदारों के बीच उपभोग की भावना को पुनर्जीवित करने की ओर इशारा करते हैं. कई पहलुओं में यह वास्तव में भारतीय ई-कामर्स सेक्टर के सकरात्मक खबर है."

ये भी पढ़ें- जीडीपी के एक प्रतिशत के बराबर हो अगला प्रोत्साहन पैकेज: बैंकर

वहीं, रेडशीर की सितंबर में आई रिपोर्ट के मुताबिक 2020 के दीपावली के मौके पर करीब 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक की खरीदारी होगी, जो 2019 में दीपावली पर हुई खरीदारी से दो गुना ज्यादा होगी.

इस वर्ष सबसे ज्यादा मोबाइल और लैपटॉप कारोबार में वृद्धि देखने को मिली है. कोरोना काल में वर्क फ्राम होम व आनलाइन क्लास का चलन बढ़ गया है. इसी कारण बाजार में मोबाइल, लैपटाप, वेबकैम आदि की मांग काफी बढ़ गई है.

इस साल ऑनलाइन सामान बेचने वाले दुकानदारों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. पिछले साल 2.8 करोड़ दुकानदारों ने ऑनलाइन सामान बेचे थे. वहीं, इस त्योहारी सीजन 5.2 करोड़ दुकानदारों ने ऑनलाइन सामान बेचा. अधिकतर नए दुकानदार छोटे शहरों जैसे आसनसोल, लुधियाना, धनबाद, राजकोट से थे.

हर मिनट 1.5 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बिके

रेडशीर की रिपोर्ट के अनुसार कुल बिक्री का 47 प्रतिशत सिर्फ स्मार्टफोन थे. सेल के दौरान हर मिनट 1.5 करोड़ के स्मार्टफोन की बिक्री हुई. पिछले साल सेल के दौरान कपड़ों की खुब बिक्री हुई थी लेकिन इस साल इसकी उतनी बिक्री नहीं हुई.

अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस वर्ष त्योहारी सीजन में 60 प्रतिशत से अधिक खरीदारी छोटे शहरों से हो रही है. त्योहारी सीजन के दौरान कुल कारोबार का 90 प्रतिशत सामानों की ब्रिकी सिर्फ अमेजन और फ्लिपकार्ट से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.