ETV Bharat / business

झटका: 144 रुपये बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:59 AM IST

इंडियन ऑयल के अनुसार, "दिल्ली में इंडेन गैस की कीमत बढ़कर 858.50 रुपये (144.50 रुपये की वृद्धि हुई), कोलकाता में 896.00 रुपये (149 रुपये की वृद्धि हुई), मुंबई में 829.50 रुपये (145 रुपये की वृद्धि हुई) और चेन्नई में 881.00 रुपये (147 रुपये की वृद्धि हुई) हो गई."

business news, lpg gas, indane, indian oil, कारोबार न्यूज, इंडियन ऑयल, इंडेन, एलपीजी
झटका: 144 रुपये बढ़ गए रसोई गैस सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली: राज्य द्वारा संचालित इंडियन ऑयल ने बुधवार को मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी वाले तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की. नई दरें आज से लागू होंगी.

1 जनवरी, 2020 के बाद से एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े थे.

इंडियन ऑयल के अनुसार, "दिल्ली में इंडेन गैस की कीमत बढ़कर 858.50 रुपये (144.50 रुपये की वृद्धि हुई), कोलकाता में 896.00 रुपये (149 रुपये की वृद्धि हुई), मुंबई में 829.50 रुपये (145 रुपये की वृद्धि हुई) और चेन्नई में 881.00 रुपये (147 रुपये की वृद्धि हुई) हो गई."

शहररसोई गैस की कीमतमूल्य में वृद्धि
दिल्ली858.50 रुपये144.50 रुपये
कोलकाता896.00 रुपये149 रुपये
मुंबई829.50 रुपये145 रुपये
चेन्नई881.00 रुपये147 रुपये

इंडियन ऑयल देश का सबसे बड़ा ईंधन रिटेलर है जो ब्रांड इंडेन के तहत एलपीजी की आपूर्ति करता है.

वर्तमान में, देश में एलपीजी उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य पर ईंधन खरीदना पड़ता है. सरकार उपयोगकर्ताओं के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी राशि प्रदान करके एक वर्ष में प्रत्येक घर में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों की सब्सिडी देती है. यह सब्सिडी राशि औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क एलपीजी दर और विदेशी विनिमय दर में बदलाव पर निर्भर करती है.

(एएनआई की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: मुद्रास्फीति के आंकड़ों को नजरअंदाज कर वित्त मंत्री ने विकास को जोखिम में डाला

Last Updated :Mar 1, 2020, 1:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.