ETV Bharat / business

सभी घरों को बिजली पहुंचाने का काम लगभग पूरा, एक अप्रैल से सभी को 24 घंटे बिजली: आर के सिंह

author img

By

Published : Feb 26, 2019, 11:38 PM IST

बिजली मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली मंत्री एवं सचिव भाग ले रहे हैं. मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में अभी करीब 19,896 घर ऐसे हैं जहां बिजली पहुंचनी बाकी है. वहीं राजस्थान में 2,795 घरों में बिजली अभी पहुंचनी बाकी है.

कांसेप्ट इमेज

गुरूग्राम: बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ घरों को छोड़कर देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सभी परिवारों तक बिजली पहुंचा दी गयी है. अब हम एक अप्रैल से सभी घरों को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाएगी.

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली मंत्रियों के यहां आज से शुरू दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "साढे़ चार साल हमने एक टीम के रूप में काम किया जिसका नतीजा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ घरों को छोड़कर देश के सभी गांवों और घरों में बिजली पहुंचा दी गयी है. पूरा देश एक ग्रिड से जुड़़ गया है जिससे देश के किसी भी कोने से बिजली कहीं भी पहुंचायी जा सकती है."

ये भी पढ़ें- ट्राई ने बार्क को निर्देश दिया, कहा- टीवी दर्शकों के पिछले सप्ताहों के आंकड़ों को जारी करें

बिजली मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली मंत्री एवं सचिव भाग ले रहे हैं. मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में अभी करीब 19,896 घर ऐसे हैं जहां बिजली पहुंचनी बाकी है. वहीं राजस्थान में 2,795 घरों में बिजली अभी पहुंचनी बाकी है. सिंह ने कहा, "छत्तीसगढ़ के चार जिलों में जो घर बचे हैं, वह बस्तर क्षेत्र में हैं. वहां नक्सली नहीं चाहते कि घरों में बिजली पहुंचे. वहीं राजस्थान में भागौलिक स्थिति के कारण कुछ घर बचें हैं."

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बिजली विभाग के कर्मचारी काम में जुटे हैं और 31 मार्च 2019 तक यह लक्ष्य हासिल कर लिये जाने की उम्मीद है. मंत्री ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत हमने अक्टूबर 2017 में सभी घरों को बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया था और इतने कम समय में हमने 2.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली पहुंचायी जो एक विश्व रिकार्ड है और इसकी सभी सराहना कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी घरों को बिजली पहुंचाने के लिये 25 सितंबर 2017 को 16,320 करोड़ रुपये की लागत से सौभाग्य योजना की शुरूआत की थी.

(भाषा)

Intro:Body:

सभी घरों को बिजली पहुंचाने का काम लगभग पूरा, एक अप्रैल से सभी को 24 घंटे बिजली: आर के सिंह

गुरूग्राम: बिजली मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ घरों को छोड़कर देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सभी परिवारों तक बिजली पहुंचा दी गयी है. अब हम एक अप्रैल से सभी घरों को सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाएगी. 

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली मंत्रियों के यहां आज से शुरू दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, "साढे़ चार साल हमने एक टीम के रूप में काम किया जिसका नतीजा है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ घरों को छोड़कर देश के सभी गांवों और घरों में बिजली पहुंचा दी गयी है. पूरा देश एक ग्रिड से जुड़़ गया है जिससे देश के किसी भी कोने से बिजली कहीं भी पहुंचायी जा सकती है."

ये भी पढ़ें-  

बिजली मंत्रालय द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली मंत्री एवं सचिव भाग ले रहे हैं. मंत्रालय के अनुसार छत्तीसगढ़ में अभी करीब 19,896 घर ऐसे हैं जहां बिजली पहुंचनी बाकी है. वहीं राजस्थान में 2,795 घरों में बिजली अभी पहुंचनी बाकी है. सिंह ने कहा, "छत्तीसगढ़ के चार जिलों में जो घर बचे हैं, वह बस्तर क्षेत्र में हैं. वहां नक्सली नहीं चाहते कि घरों में बिजली पहुंचे. वहीं राजस्थान में भागौलिक स्थिति के कारण कुछ घर बचें हैं." 

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बिजली विभाग के कर्मचारी काम में जुटे हैं और 31 मार्च 2019 तक यह लक्ष्य हासिल कर लिये जाने की उम्मीद है. मंत्री ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत हमने अक्टूबर 2017 में सभी घरों को बिजली पहुंचाने का काम शुरू किया था और इतने कम समय में हमने 2.5 करोड़ से अधिक घरों को बिजली पहुंचायी जो एक विश्व रिकार्ड है और इसकी सभी सराहना कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी घरों को बिजली पहुंचाने के लिये 25 सितंबर 2017 को 16,320 करोड़ रुपये की लागत से सौभाग्य योजना की शुरूआत की थी.

 (भाषा) 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.