ETV Bharat / business

जल्द ही देश में मिलेंगे सिर्फ 'बीआईएस प्रमाणित' हेलमेट, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:44 PM IST

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों बीच घातक चोटों को कम करने की कोशिशों के तहत सरकार ने हेलमेट को अनिवार्य मानकीकरण के दायरे में लाने के प्रयास शुरू किए है.

जल्द ही देश में मिलेंगे सिर्फ 'बीआईएस प्रमाणित' हेलमेट, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया
जल्द ही देश में मिलेंगे सिर्फ 'बीआईएस प्रमाणित' हेलमेट, सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

नई दिल्ली: सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों को अधिक सुरक्षा के प्रयासों के तहत सरकार ने हेलमेट को अनिवार्य मानकीकरण के दायरे में लाने की प्रक्रिया शुरू की है.

प्रक्रिया पूरी होने के बाद देश में केवल भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित हेलमेट का विनिर्माण और बिक्री ही हो सकेगी.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों बीच घातक चोटों को कम करने की कोशिशों के तहत सरकार ने हेलमेट को अनिवार्य मानकीकरण के दायरे में लाने के प्रयास शुरू किए है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद देशभर में दोपहिया वाहन चालकों के लिए मात्र भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित हेलमेट का ही विनिर्माण और बिक्री की जाएगी.

ये भी पढ़ें: जीएसटी संग्रह जुलाई में कम होकर 87,422 करोड़ रुपये पर आया

बयान के मुताबिक, "मंत्रालय ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए बनाए जाने वाले हेलमेट को भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम-2016 के तहत अनिवार्य प्रमाणन के मसौदा अधिसूचना तैयार की है."

मंत्रालय ने इस पर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.