ETV Bharat / business

ऑनलाइन फार्मेसी बिजनेस में फ्लिपकार्ट की इंट्री, इस भारतीय कंपनी का करेगी अधिग्रहण

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 6:34 PM IST

वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने कोलकाता स्थित ई-कॉमर्स कंपनी सस्तासुंदर के अधिकांश हिस्सेदारी को खरीदने की घोषणा की है.

flipkart
flipkart

नयी दिल्ली : वालमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट(flipkart) कोलकाता(Kolkata) स्थित ई-कॉमर्स कंपनी सस्तासुंदर(sastaSundar) की अधिकांश हिस्सेदारी खरीदेगी. सस्तासुंदरडॉटकॉम ऑनलाइन फार्मेसी एवं डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन करती है.

शुक्रवार को फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहण समझौते की रकम का खुलासा किये बिना कहा कि वह इस समझौते के साथ स्वास्थ्य देखभाल और ऑनलाइन फार्मेसी के क्षेत्र में प्रवेश करेगी और फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस नाम से नई कंपनी शुरू करेगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि हमने सस्तासुंदर में अधिकांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. ई कॉमर्स कंपनी सस्तासुंदर सस्तासुन्दरडॉटकॉम के नाम से फार्मेसी सेवाओं का संचालन करती है.

ये पढ़ें: क्रिप्टोकरेंसी पर आरबीई ने जताई चिंता, भाजपा सांसद ने की प्रतिबंध की मांग

कंपनी ने कहा कि वह फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस नाम से नई कंपनी शुरू करेगी. जिसको फ्लिपकार्ट समूह की संयुक्त ताकत का लाभ मिलेगा. फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस लाखों भारतीय उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का प्रयास करेगा. सस्तासुंदर कंपनी की स्थापना 2013 में बी एल मित्तल और रविकांत शर्मा ने की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.