ETV Bharat / business

Apple का दीपावली ऑफर : iPhone 12 की खरीदी पर मिलेगा फर्स्ट जेन AirPod फ्री

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 12:23 PM IST

iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीदते हैं तो आपको इसके साथ AirPods फ्री मिलेगा. इस शानदार ऑफर की शुरुआत गुरुवार से हो गई है. क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज ने iPhone 13 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 12 सीरीज की कीमतों में कटौती की है. IPhone 12 मिनी 64GB मॉडल 59,900 रुपये में उपलब्ध है, और 128GB विकल्प की कीमत 64,900 रुपये है. 256GB मॉडल 74,900 रुपये में बिक रहा है.

Apple का दीपावली ऑफर
Apple का दीपावली ऑफर

नई दिल्ली : Apple ने गुरुवार को दीपावली ऑफर की घोषणा कर दी है. उसका दीपावली ऑफर Apple की आधिकारिक भारत वेबसाइट पर लाइव है. इस दिवाली में Apple कंपनी की iPhone 12 और iPhone 12 मिनी की खरीदी पर फर्स्ट जेनरेशन के AirPods मुफ्त में दे रही है. इसके साथ ही ऐप्पल ने अपने इंडिया स्टोर पेज पर फेस्टिव ऑफर का विवरण प्रकाशित किया है.

जानकारी के मुताबिक, iPhone 12 या iPhone 12 mini खरीदते हैं तो आपको इसके साथ AirPods फ्री मिलेगा. इस शानदार ऑफर की शुरुआत गुरुवार से हो गई है.

बता दें कि क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज ने iPhone 13 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 12 सीरीज की कीमतों में कटौती की है. IPhone 12 मिनी 64GB मॉडल 59,900 रुपये में उपलब्ध है, और 128GB विकल्प की कीमत 64,900 रुपये है. 256GB मॉडल 74,900 रुपये में बिक रहा है.

दूसरी ओर, नियमित आईफोन 12 (64जीबी) की कीमत 65,900 रुपये है, और 128जीबी विकल्प 70,900 रुपये में उपलब्ध है. 256जीबी स्टोरेज वैरिएंट 80,900 रुपये में बिक रहा है.

दोनों मॉडलों में एक उन्नत डुअल-कैमरा सिस्टम है जो एक स्मार्टफोन में शक्तिशाली कम्प्युटेशनल फोटोग्राफी सुविधाओं और उच्चतम गुणवत्ता वाला वीडियो प्रदान करता है, जिसमें एक शानदार, अधिक इमर्सिव देखने के अनुभव के लिए ओएलईडी के साथ विस्तृत एज-टु-एज सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. ए14 बायोनिक- स्मार्टफोन में सबसे तेज चिप- बैटरी जीवन को कुशलतापूर्वकप्रबंधित करते हुए आईफोन 12 पर हर अनुभव को शक्ति प्रदान करता है.

आईफोन 12 में डॉल्बी विजन के साथ एचडीआर वीडियो शूट करने वाला पहला कैमरा है और यह दुनिया का पहला और एकमात्र डिवाइस है जो एंड-टु-एंड डॉल्बी विजन अनुभव को सक्षम करता है. हाल ही में, कंपनी ने आईफोन 13 सीरीज का अनावरण किया है, जिसमें एक छोटा नॉच, रिप्लेस्ड रियर कैमरा और बेहतर परफॉर्मेंस है.

आईफोन 13 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआत 128जीबी वेरिएंट से होती है. यह 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है और पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और (प्रोडक्ट) रेड में आता है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Oct 7, 2021, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.