ETV Bharat / business

अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को लिखा पत्र, कहा-भारत को जीएसपी कार्यक्रम में शामिल करें

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 4:31 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:59 AM IST

लाइटहाइजर को भेजे गए पत्र में जिम हाइम्स और रॉन एस्टेस के नेतृत्व में अमेरिका के 44 सांसदों के एक समूह ने ट्रंप सरकार से जीएसपी के तहत भारत का दर्जा फिर से बहाल करने का आग्रह किया है. यह भारत से आयातित उत्पादों पर जीएसपी का लाभ देने का पुरजोर समर्थन को दर्शाता है.

ट्रंप-मोदी की मुलाकात से पहले अमेरिका के 44 सांसदों की गुहार, भारत का जीएसपी दर्जा बहाल हो

वाशिंगटन: अमेरिका के 44 सांसदों के एक समूह ने ट्रंप सरकार से सामान्य तरजीही व्यवस्था (जीएसपी) के तहत भारत का दर्जा फिर से बहाल करने का आग्रह किया है. इस समूह में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों पार्टी के सांसद हैं.

ट्रंप सरकार ने जून में जीएसपी के तहत लाभार्थी विकासशील देश के रूप में भारत का दर्जा समाप्त कर दिया था. इससे भारत को अमेरिका के साथ व्यापार करने में तरजीह मिलती थी.

सांसदों ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर को लिखे पत्र में कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए इन मुद्दों से अमेरिकी उद्योगों के लिए बाजार पहुंच की लंबे समय से की जा रही मांग प्रभावित नहीं हो.

एक खबर के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को ह्यूस्टन में मुलाकात करेंगे. इस दौरान, जीएसपी समेत लंबे समय से लंबित पड़े व्यापार मुद्दों पर समझौते की घोषणा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार ?

लाइटहाइजर को भेजे गए पत्र में जिम हाइम्स और रॉन एस्टेस के नेतृत्व में 26 डेमोक्रेट और 18 रिपब्लिकन सासंदों ने हस्ताक्षर किए हैं. यह भारत से आयातित उत्पादों पर जीएसपी का लाभ देने का पुरजोर समर्थन को दर्शाता है.

जीएसपी के लिए गठबंधन के कार्यकारी निदेशक डैन एंथनी ने कहा, "कंपनियां सांसद को लगातार अमेरिका को डॉलर और नौकरियों के मोर्चे पर हो रहे नुकसान के बारे में बता रही हैं."

उन्होंने कहा, "यह पत्र दिखाता है कि संसद भारत का जीएसपी दर्जा बहाल करने और द्विपक्षीय व्यापार पर निर्भर रहने वाले घटक दलों की मदद करने के मजबूत और द्विपक्षीय समर्थन को दिखाता है. पत्र में सांसदों ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत के जीएसपी दर्जा को फिर से बहाल किया जाए.

Intro:Body:

News


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 1:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.