ETV Bharat / business

देशभर में 30 अप्रैल तक 321.19 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ

author img

By

Published : May 3, 2019, 3:00 PM IST

देशभर में 30 अप्रैल तक 321.19 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ

पिछले सीजन में 30 अप्रैल तक चीनी का उत्पादन 311.83 लाख टन हुआ था. इस प्रकार पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल अब तक चीनी के उत्पादन में 9.36 लाख टन यानी तीन फीसदी का इजाफा हो चुका है."

नई दिल्ली: देश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले इस साल तीन फीसदी बढ़ गया है, जबकि 100 चीनी मिलों में उत्पादन अब तक जारी है.

निजी चीनी मिलों का शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन(इस्मा) द्वारा शुक्रवार को जारी उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, "देशभर की चीनी मिलों में चालू गन्ना पेराई सीजन 2018-19 के सात महीने में 321.19 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. चीनी का उत्पादन व विपणन सीजन एक अक्टूबर से आरंभ होकर 30 सितंबर तक चलता है.

पिछले सीजन में 30 अप्रैल तक चीनी का उत्पादन 311.83 लाख टन हुआ था. इस प्रकार पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल अब तक चीनी के उत्पादन में 9.36 लाख टन यानी तीन फीसदी का इजाफा हो चुका है."

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया ने बिना पूर्व अनुमति के मीडिया से बात करने से कर्मचारियों को मना किया

इस्मा की रिपोर्ट के मुताबकि पिछले साल 30 अप्रैल तक जहां 110 चीनी मिलें चालू थीं वहां इस साल सिर्फ 100 मिलें चालू हैं. हालांकि चीनी मिल संगठन का अनुमान है कि इस साल चीनी का उत्पादन 330 लाख टन रह सकता है जो पिछले साल से पांच लाख टन ज्यादा है.

उत्तर प्रदेश में इस साल सबसे ज्यादा 112.65 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में 107 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है.

कर्नाटक में इस साल 30 अप्रैल तक 43.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. इसके अलावा, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में क्रमश: 11.19 लाख टन, 8.05 लाख टन, 7.60 लाख टन और 5.30 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. वहीं, बिहार, पंजाब और हरियाणा में 30 अप्रैल तक 8.35 लाख टन, 7.70 लाख टन और 6.75 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है.

Intro:Body:

देशभर में 30 अप्रैल तक 321.19 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ

नई दिल्ली: देश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले इस साल तीन फीसदी बढ़ गया है, जबकि 100 चीनी मिलों में उत्पादन अब तक जारी है.

निजी चीनी मिलों का शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन(इस्मा) द्वारा शुक्रवार को जारी उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, "देशभर की चीनी मिलों में चालू गन्ना पेराई सीजन 2018-19 के सात महीने में 321.19 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. चीनी का उत्पादन व विपणन सीजन एक अक्टूबर से आरंभ होकर 30 सितंबर तक चलता है. 

पिछले सीजन में 30 अप्रैल तक चीनी का उत्पादन 311.83 लाख टन हुआ था. इस प्रकार पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल अब तक चीनी के उत्पादन में 9.36 लाख टन यानी तीन फीसदी का इजाफा हो चुका है."

ये भी पढ़ें- 

इस्मा की रिपोर्ट के मुताबकि पिछले साल 30 अप्रैल तक जहां 110 चीनी मिलें चालू थीं वहां इस साल सिर्फ 100 मिलें चालू हैं. हालांकि चीनी मिल संगठन का अनुमान है कि इस साल चीनी का उत्पादन 330 लाख टन रह सकता है जो पिछले साल से पांच लाख टन ज्यादा है.

उत्तर प्रदेश में इस साल सबसे ज्यादा 112.65 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. वहीं महाराष्ट्र में 107 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है.

कर्नाटक में इस साल 30 अप्रैल तक 43.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. इसके अलावा, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में क्रमश: 11.19 लाख टन, 8.05 लाख टन, 7.60 लाख टन और 5.30 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. वहीं, बिहार, पंजाब और हरियाणा में 30 अप्रैल तक 8.35 लाख टन, 7.70 लाख टन और 6.75 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.