ETV Bharat / briefs

नोएडाः टेक महिंद्रा ने कैफेटेरिया को किया कोविड-19 सुविधा केंद्र में परिवर्तित

author img

By

Published : May 1, 2021, 7:55 PM IST

Updated : May 1, 2021, 10:59 PM IST

नोएडा में आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने फोर्टिस अस्पताल के साथ मिलकर ऑफिस कैफेटेरिया को एक कोविड-19 सुविधा केंद्र में परिवर्तित कर दिया है. इसमें कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा.

Mahendra tach cafeteria turns into covid care centre
कोविड केयर सेंटर में बदलाव महिंद्रा टेक का कैफेटेरिया

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है. इसमें सभी सहयोग दे रहे हैं. आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने फोर्टिस अस्पताल के साथ मिलकर ऑफिस कैफेटेरिया को एक कोविड-19 सुविधा केंद्र में परिवर्तित कर दिया है. यहां बिस्तर की कमी के कारण कई कोविड संक्रमित इलाज करा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोनाकाल: बेसहारा बच्चों का सहारा बनेगी नोएडा पुलिस, शुरू की चाइल्ड हेल्पलाइन

हल्के संक्रमण वाले रोगियों की मिलेगी मदद

कैफेटेरिया में 40 बेड हैं. इसमें से 35 भर चुके हैं. हालांकि, यह सुविधा गंभीर रोगियों को संभालने के लिए सुसज्जित नहीं है. अस्पताल में बिस्तर न मिलने की स्थिति में हल्के संक्रमण वाले रोगियों की मदद करने के लिए इसको 24 अप्रैल से चालू किया गया है.

अपने कर्मचरियों के लिए की थी शुरुआत

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए यह सुविधा बनाई थी, लेकिन सूचना फैलते ही कई लोगों से हमसे संपर्क किया. हमारे पास एक बुनियादी सेटअप है. लोगों को अलग करने और पुनः उत्पन्न करने में मदद करने के लिए फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर कॉल पर उपलब्ध हैं.

विपत्ति में आगे आना चाहती हैं कंपनियां

यह एक बहुत छोटी संख्या है, लेकिन आपातकालीन सहायता के लिए कुछ करना चाहते थे. एनएसईजेड के सदस्यों का कहना है कि उन्होंने नोएडा प्रशासन से आग्रह किया है कि किसी भी कंपनी को संसाधनों की अनुमति दी जाए, क्योंकि उन्हें बेड की सख्त जरूरत है. समय आ गया है कि जब कंपनियों को आपात स्थिति के लिए हाइपर स्थानीय सुविधाएं बनाने में काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए. हम आगे आना चाहते हैं और इस तरह की और सुविधाएं बनाने में मदद करना चाहते हैं. टेक महिंद्रा की क्षेत्रीय प्रमुख इंदिरा पाठक ने कहा कि इस स्थिति के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार, स्थानीय प्रशासन और निजी उद्यमों के साथ सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं. हर एक मदद के लिए आगे आ रहा है. उम्मीद है कि जल्द स्थिति सुधर जाएगी.

Last Updated :May 1, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.