ETV Bharat / briefs

भारत बंद फ्लॉप तो केजरीवाल बंद का तमाशा शुरू : कपिल मिश्रा

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 3:27 PM IST

किसान आंदोलन को फ्लॉप बताते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि भारत बंद फ्लॉप रहा था तो उस से ध्यान हटाने के लिए एक केजरीवाल खुद को कैद किए जाने का ड्रामा कर रहे हैं. साथ ही कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी में नेताओं पर हमला करने के आदेश दिए हैं, जिससे लोगों का ध्यान फ्लॉप भारत बंद से भटक जाए.

Kapil Mishra accuses Kejriwal of doing drama during Bharat bandh
कपिल मिश्रा ने भारत बंद के दौरान केजरीवाल पर ड्रामा करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली: किसान आंदोलन अब राजनीतिक आंदोलन में तब्दील होता दिख रहा है. इसको लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत बंद फ्लॉप रहा तो उस से ध्यान हटाने के लिए केजरीवाल बंद का नाटक शुरू किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों को केजरीवाल के घर के बाहर बैठे बीजेपी नेताओं पर हमला करने के लिए भी कहा गया है, जिससे सबका ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा.

केजरीवाल को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की चुनौती

दरअसल, अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने 8 दिसंबर यानी आज भारत बंद बुलाया था. जिसमें कई राजनीतिक दलों और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का भी समर्थन उन्हें मिला था. इसी के चलते कहीं भी अराजकता न फैले और स्थिति नियंत्रण में रहे इसको लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसी बीच यह बात सामने आई कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर भी पुलिस पहरा लगा दिया गया है और उन्हें घर में बंद कर दिया गया है.

वहीं इस तरह की बातों को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत बंद फ्लॉप रहा तो अब केजरीवाल बंद की नौटंकी की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने घर के बाहर जो तमाशा करा रहे हैं वह महज इसलिए है कि सभी का ध्यान भारत बंद के दौरान भी खुले मार्केट ट्रांसपोर्ट आदि से हटकर केवल केजरीवाल की तरफ आकर्षित हो जाए.

बीजेपी नेताओं​ पर हमला करने की साजिश

कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि फ्लॉप भारत बंद से ध्यान हटाने के लिए सभी विधायकों से कहा जा रहा है कि केजरीवाल के घर के बाहर बैठे बीजेपी के नेताओं पर हमला करें और अगर उनको ऐसा करने से रोका जा रहा है तो वह सरासर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने से रोका जा रहा है, मुख्यमंत्री को घर में कैद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.