ETV Bharat / briefs

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लिए कड़े फैसले

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 4:34 PM IST

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 220 ICU बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में और बढाने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ 838 सामान्य कोविड बेड बड़े प्राइवेट अस्पतालों में वार्डस के अंदर बढ़ाने को कहा गया है.

दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कहा है कि देश में और दिल्ली में भी केस पिछले 1 महीने में बढ़े हैं. कई राज्यों में 10% से भी ज़्यादा पॉजिटिविटी चल रही है. होली और रविवार के चलते टेस्टिंग थोड़ा कम था. गुरुवार से 80 हज़ार से ज़्यादा टेस्ट रोजाना करेंगे. लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है. उनके 30 कांटेक्ट को भी ढूंढा जा रहा है ताकि इसको आगे फैलने से रोका जा सके.

प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड्स

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 220 ICU बेड प्राइवेट हॉस्पिटल में और बढाने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ 838 सामान्य कोविड बेड बड़े प्राइवेट अस्पतालों में वार्डस के अंदर बढ़ाने को कहा गया है. सरकारी हॉस्पिटल में काफी सारे बेड ICU में और वार्डस में उपलब्ध हैं. ओवरऑल ऑक्यूपेंसी अभी भी सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मिलाकर 25% के आस पास है. 3-4 हॉस्पिटल में ICU बेड कम हो गए थे , इसलिए कल आदेश दे दिए गए थे. 220 ICU बेड 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ाये गये हैं.

1 अप्रैल से वैक्सीनेशन का अगला चरण

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कुल जनसंख्या के हिसाब से 45 साल से ज़्यादा आयु वाले 65 लाख लोग हैं, जिसमे 60 साल की आयु से ऊपर वाले 20 लाख लोग भी शामिल हैं, जो योग्य लोग होंगे वो कुल 65 लाख हो जाएंगे. शुक्रवार से वैक्सीनेशन को बड़े पैमाने पर शुरू किया जायेगा. दिल्ली में 500 सेंटर चल रहे हैं. सभी का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक है. लोगों को रजिस्ट्रेशन में थोड़ी दिक्कत आ रही थी. किसी को डेट मिल गई और वो किसी वजह से पहुँच नहीं पाते हैं. इसलिये दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे वैक्सीनेशन सेंटर में जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल वैक्सीन हमारे पास उपलब्ध है उसको तेजी से बढ़ाया जाएगा. कोशिश करेंगे जल्द से जल्द इसको पूरा किया जाए.

डिस्पेंसरी को टीका केंद्र की सूची से हटाया गया

जैन ने बताया कि हॉस्पिटल में जो सेंटर हैं उन सबमें वैक्सीनेशन हो रहा है. कुछ सेंटर्स बनाये गए थे जैसे डिस्पेंसरी में उसमें प्रोटोकॉल है कि 3 कमरे होने चाहिए तो उन सेंटर्स को बंद नहीं किया जा सकता. इनमें कुल 3 ही कमरे होते हैं. 3 कमरे वैक्सीनेशन में चले जाएंगे तो डिस्पेंसरियों को बन्द करने पड़ जाएंगे. जहां तक दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों की बात है तो इसके लिये नियम दिल्ली में अभी बनाये जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.