ETV Bharat / briefs

सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान, बोले 10 दिन के अनशन के बाद मरणासन्न को भी तैयार

author img

By

Published : Dec 14, 2020, 5:38 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. किसानों का साफ तौर पर कहना है कि अगर सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वह आखरी दम तक सरकार से लड़ने के लिए तैयार है.

Sindhu border
Sindhu border

नई दिल्ली: देश की राजधानी के सिंघु बॉर्डर पर कुछ किसानों ने भूख हड़ताल की शुरुआत कर दी है. कल से 10 दिन की भूख हड़ताल शुरू की गई है, इनका कहना है कि यदि 10 दिन तक सरकार ने इनकी मांगे नहीं मानी तो ये मरणानशन भी करेंगे. किसानों का कहना है कि अगर सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती तो वह मरते दम तक किसानों के खिलाफ लाए गए इस कानून का विरोध करेंगे.

सिंधु बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान.

सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान आंदोलनकारी किसानो ने बताया कि आंदोलन पिछले कई दिनों से चल रहा है. आज 19 दिन हो गए हैं, किसान आज एक दिन के संकेतिक उपवास पर है और इनका उपवास कल से 10 दिनों के लिए शुरू हुआ है, यदि उसके बाद भी सरकार नही मानती तो ये लोग अन्न भी ग्रहण नहीं करेंगे. किसानों का कहना है सरकार ने किसानों को मरने पर मजबूर कर दिया है. अभी भी सरकार नही झुकती तो वह अनशन के माध्यम से अपनी जान भी देने को तैयार है.

आंदोलन में महिलाएं भी शामिल

बता दें कि इस अनशन में किसानों के समर्थन में आए कुछ किसान , महंत और कुछ महिला किसान भी शामिल है. इनका कहना है कि जब तक केंद्र सरकार नहीं झुकेगी तब तक ये अपना आंदोलन बंद नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.