ETV Bharat / bharat

YouTuber Manish Kashyap को बड़ी राहत, आगे बिहार की जेल में ही रहेगा.. इन मामलों में मिली जमानत

author img

By

Published : Aug 8, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 7:09 PM IST

मनीष कश्यप को जमानत
मनीष कश्यप को जमानत

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत मिली है. पटना सिविल कोर्ट ने जमानत दे दी है. अब वह फिलहाल बिहार की जेल में ही रहेगा. वहीं, तमिलनाडु में जो केस चल रहा है, उसकी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी

देखें रिपोर्ट

पटना: तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो पोस्ट करने समेत कई मामलों में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप बेऊर जेल में ही रहेगा. आज पटना व्यवहार न्यायालय ने उसको बड़ी राहत देते हुए तमिलनाडु के सभी मामलों में बेल दे दी है. ऐसे में अब वह बिहार की जेल में रहेगा. इससे पहले मनीष की आज पटना के सिविल कोर्ट मे पेशी हुई है. आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज किए थे, जिसमें से दो मामलों मे आज पेशी हुई है.

ये भी पढ़ें: YouTuber Manish Kashyap : समर्थकों ने मनीष कश्यप पर की फूलों की बारिश, रिहाई के समर्थन में लगे नारे

"मनीष कश्यप अब बिहार में ही रहेंगे, उनको अब तमिलनाडु जाने की जरूरत नहीं होगी. तमिलनाडु मे दर्ज 6 मामलों मे मनीष को बेल मिल चुकी है. पटना समेत बिहार में कई मामले अभी भी लंबित पड़े हैं. कोर्ट ने कहा कि अगर तमिलनाडु के किसी मामले में पेश करने की जरूरत भी पड़ेगी तो उनको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया जाएगा. अब मनीष के समर्थकों को शांति बनाए रखने की आवश्यकता है. अन्यथा शहाबुद्दीन की तरह प्रशासन कार्रवाई कर सकता है"- शिवानंद भारती, मनीष कश्यप के वकील

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

दो मामलों में पटना कोर्ट में मनीष कश्यप की पेशी: जिन दो मामलों में आज मनीष कश्यप की पेशी हुई, उसमें पहला मामला तमिलनाडु मे बिहारी मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने का है. वहीं दूसरा मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ऊपर अपमानजनक शब्द कहे जाने को लेकर पुराने वायरल वीडियो से जुड़ा हैं. पटना सिविल कोर्ट के जज के सामने पेशी हुई है. आपको बता दें कि ये मामला सोशल वर्कर निशांत वर्मा के द्वारा ईओयू मे 24 मार्च को दर्ज की गई थी.

सोमवार को बेतिया कोर्ट में हुई थी पेशी: बता दें कि बीते सोमवार को तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को बिहार लेकर पहुंची थी. इसके बाद बेतिया के व्यवहार न्यायालय में बीजेपी विधायक से रंगदारी मांगने और बैंक मैनेजर से अभद्रता के मामले में कोर्ट में पेश किया गया था. उसके बाद सोमवार की शाम मनीष कश्यप को बेतिया से पटना बेऊर जेल मे लाया गया. जहां रात भर मनीष कश्यप को बेऊर जेल में ही रखा गया. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट मे लाया गया था.

मनीष के खिलाफ कई मामले दर्ज: दरअसल यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ कई आपराधिक मामले बेतिया, पटना और तमिलनाडु में दर्ज हैं. बेतिया में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. 5 केस में वह चार्जशीटेड हैं. एक मामले में जमानत पर है, जबकि एक मामले में पटना हाईकोर्ट से जमानत खारिज हो चुकी है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

4 बार बेतिया कोर्ट में नहीं हो पाई थी पेशी: मनीष कश्यप 5 महीने से अधिक समय से जेल में है. तमिलनाडु हिंसा का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में वह तमिलनाडु के मदुरई जेल में बंद था. जिस वजह से बेतिया से जुड़े मामलों में उसकी बेतिया कोर्ट में पेशी नहीं हो पा रही थी. कोर्ट की तारीख पर चार बार तमिलनाडु पुलिस उसे पेश नहीं कर पाई थी. आखिरकार सोमवार को बेतिया सिविल कोर्ट में दो मामलों में उसकी पेशी हुई. उसके खिलाफ मामलो में मझौलिया कांड संख्या 336/20, कांड संख्या 337/20, कांड संख्या 193/21, बेतिया नगर थाना कांड संख्या 109/19, कांड संख्या 338/19, कांड संख्या 289/89 और कांड संख्या 290/19 दर्ज हैं.

Last Updated :Aug 8, 2023, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.