ETV Bharat / bharat

असम के मंत्री को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति हिरासत में

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 2:15 PM IST

भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के हालात ठीक नहीं हैं. मणिपुर हिंसा किसी से छिपी नहीं है. वहीं, अब असम के मंत्री अतुल बोरा को निशाने पर लिया गया है. (Assam Minster Atul Bora, Youth gave death threat to Assam Minster Atul Bora)

Assam Minster Atul Bora
असम के मंत्री अतुल बोरा

गुवाहाटी: असम के मंत्री अतुल बोरा को सोशल मीडिया पर धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. बोरा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने मंगलवार को एक मामला दर्ज किया और जांच शुरू की थी. सिंह ने कहा कि शिवसागर जिले के गौरीसागर इलाके में स्थित बामुन मोरन गांव के 31 वर्षीय व्यक्ति को उसके फेसबुक पोस्ट में राज्य के कृषि मंत्री को कथित तौर पर दी गई धमकी के मामले में हिरासत में लिया गया.

सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'पर्याप्त सबूतों के आधार पर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.' बोरा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की सहयोगी असम गण परिषद के अध्यक्ष भी हैं. इससे पहले, प्रतिबंधित चरमपंथी समूह 'यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम' (यूएलएफए) का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक स्थानीय समाचार पोर्टल के फेसबुक पेज के टिप्पणी वाले खंड में, बोरा के क्वार्टर में बम होने की कथित धमकी दी थी.

पढ़ें: असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

डीजीपी ने कहा था, 'निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह की किसी भी धमकी को स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालती है.'

Last Updated : Nov 16, 2023, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.