ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: युवक ने टिहरी बांध के डोबरा चांठी पुल से लगाई छलांग, 25 मिनट तैरता रहा, ऐसे बची जान

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 1:25 PM IST

एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा-चांठी पुल से एक युवक के छलांग लगाने से हड़कंप मच गया. युवक को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला गया, जिसके बाद युवक की जान बच सकी. बताया जा रहा है कि युवक करीब 25 मिनट तक तैरता रहा.

Uttarakhand Tehri Lake
उत्तराखंड टिहरी झील

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में डोबरा चांठी पुल (Tehri Dobra Chanthi Bridge) से एक युवक ने छलांग लगा दी, जिसके बाद युवक टिहरी झील में कई देर तैरता रहा. डोबरा चांठी पुल पर कार्यरत कर्मचारियों की सक्रियता से युवक की जान बच गई. युवक को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला गया, जिसके बाद युवक की जान बच सकी.

एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा-चांठी सस्पेंशन पुल से एक युवक के छलांग लगाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद युवक टिहरी झील में कई देर तैरता रहा. युवक को तैरता देख डोबरा चांठी पुल पर कार्यरत कर्मचारी सक्रिय हो गए. युवक को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला गया. वहीं डोबरा चांठी पुल पर कार्यरत कर्मचारियों की सक्रियता से युवक की जान बच गई. बताया जा रहा है कि युवक अजय राज प्रतापनगर विधानसभा (Pratapnagar Assembly) क्षेत्र के भरपूर गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि युवक करीब 25 मिनट तक तैरता रहा.

युवक ने टिहरी झील में लगाई छलांग
पढ़ें-पौड़ी में महिला पर गुलदार ने किया हमला, जमकर हुआ संघर्ष, डरकर भागा 'शिकारी'

इस दौरान डोबरा चांठी पुल में कार्यरत अनिल रावत और सौरव बिष्ट ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती किया गया है. वहीं डॉ. अमित राय ने कहा कि युवक की स्थिति ठीक है, लेकिन युवक को ठंड लग गई है और लगातार युवक पर नजर रखी जा रही है. बता दें, डोबरा चांठी पुल की लंबाई 725 मीटर है. इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है. इसमें 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड से है, पुल की चौड़ाई 7 मीटर है. जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई साढ़े 5 मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.