ETV Bharat / bharat

रांची में भारी बारिश के बाद बीच सड़क से बहा युवक, तीन थानों की पुलिस कर रही तलाश

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 6:43 PM IST

Young man washed away from road after heavy rain
Young man washed away from road after heavy rain

रांची में जबरदस्त बारिश के बाद सड़कें लबालब भर गईं हैं. इसी बारिश के पानी में एक युवक बह गया (Young man washed away from road after heavy rain). फिलहाल रांची की तीन थानों की पुलिस युवक को तलाश कर रही है.

रांची में बारी बारिश के बाद बीच सड़क से बहा युवक

रांची: रविवार को राजधानी रांची में बारिश में जमकर तबाही मचाई है. बारिश का पानी कई घरों और दुकानों में घुस गया है, कुछ स्थानों पर बाउंड्रीवाल भी धराशायी हो गए हैं. इस दौरान लालपुर इलाके में पानी की तेज धारा में एक युवक बह गया.

ये भी पढ़ें: रांची में मूसलाधार बारिश से लोग परेशान, सड़कों पर भरा पानी

लालपुर के सरईटांड में नाले में बहा युवक: राजधानी में भारी बारिश की वजह से एक युवक की जान चली गई. लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड का रहने वाला युवक देव प्रसाद राम घर लौटने के समय पानी की तेज धारा में बह गया. देव प्रसाद नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करते थे. रविवार को तेज बारिश के समय ही वह अपने बड़े भाई के साथ वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान वह पानी की तेज धारा में नाले में ही बह गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इस मामले में रांची की तीन थाने की पुलिस पानी में बहे युवक की तलाश कर रही है. इसमें बरियातू, लालपुर और गोंडा थाने की पुलिस शामिल है.

ये भी पढ़ें: लगातार हो रही बारिश से तेनुघाट डैम लबालब भरा, खोले गए दो रेडियल गेट

नहीं मिला शव: रविवार देर शाम तक देव प्रसाद का शव बरामद नहीं हो पाया था. देव प्रसाद के बड़े भाई सहित उसके परिजन, पुलिस सब मिलकर बोडिया नदी तक उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन वह नहीं मिला. अंधेरा हो जाने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. देव प्रसाद के बड़े भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. पानी की तेज धारा में उसका भाई उसके सामने ही बह गया वह कुछ नहीं कर पाया.

पूरी रांची में तबाही: वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची में पानी ने हर तरफ तबाही मचाई है. रांची के पंडरा, मोरहाबादी, हिंदपीढ़ी, अरगोड़ा, हरमू सहित कई निचले इलाको में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. वहीं नामकुम और मोरहाबादी में कई घरों के बाउंड्री वॉल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.