ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: प्रदर्शन का छठा दिन, बृजभूषण शरण के आपराधिक मामलों का लगा पोस्टर, नीरज चोपड़ा आए समर्थन में

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:58 AM IST

यौन उत्पीड़न को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना प्रदर्शन का आज छठे दिन भी जारी है. शुक्रवार को पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि वाला पोस्टर धरनास्थल पर लगाया है. वहीं, भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भी पहलवानों को समर्थन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने आज कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ आपराधिक मामलों का पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर के जरिए बताया गया है कि बृजभूषण शरण के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर, मारपीट जैसे कई केस शामिल हैं. इस पोस्टर के जरिए एक संदेश दिया जा रहा है कि जो कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं, उनका आपराधिक रिकॉर्ड कैसा है.

यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय पहलवान कर रहे प्रदर्शन: बता दें कि महिला पहलवानों के ऊपर यौन उत्पीड़न को लेकर बीते कई दिनों से भारतीय पहलवान जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और जांच करने के बाद उन्हें जेल भेजा जाए. आज धरना प्रदर्शन का छठवां दिन है. पहलवानों को समर्थन देने के लिए हर रोज राजनीतिक दल के नेता भी यहां पहुंच रहे हैं. जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का आपराधिक इतिहास लिखा है.

पोस्टर में बृजभूषण शरण सिंह के आपराधिक पृष्ठभूमि का है वर्णन
पोस्टर में बृजभूषण शरण सिंह के आपराधिक पृष्ठभूमि का है वर्णन

नीरज चोपड़ा ने दिया अपना समर्थन: वहीं धरने पर बैठे पहलवानों का कई खिलाड़ी भी समर्थन कर चुके हैं. इसी बीच आज भारतीय पहलवानों के समर्थन में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर पहलवानों को अपना समर्थन दिया है. बता दें कि अब तक धरने पर बैठे भारतीय पहलवानों को पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, कांग्रेस नेता उदित राज, सीपीएम नेता वृंदा करात, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत जैसे कई बड़े राजनीतिक दलों के नेता भी अपना समर्थन दे चुके हैं.

नीरज चोपड़ा का ट्वीट
नीरज चोपड़ा का ट्वीट

कुस्ती के दांव पेच करते नजर आए खिलाड़ी: शुक्रवार की सुबह पहलवान जंतर-मंतर की सड़क पर कुस्ती के दांव पेचों की जोर आजमाइश करते हुए नजर आए. साथ ही पहलवानों ने सड़क पर वर्कआउट भी क‍िया. इसी बीच विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी लगातार छठवें द‍िन आंदोलन कर रहे हैं. इसके अलावा कई युवा कुश्ती के दाव पेंच दिखाते हुए नजर आए. पहलवान बजरंग पुनिया ने सभी को अभ्यास कराया और सड़कों पर दौड़ लगवाई. इस अभ्‍यास को करने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है क‍ि ख‍िलाड़ी अपने को फिट रख सकें और आने वाले समय में अपने को तैयार रख सकें.

ये भी पढ़ें: Poster War in Delhi: BJP नेता कपिल मिश्रा ने लगाए केजरीवाल के खिलाफ नए होर्डिंग्स, उनके आवास को बताया शीश महल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.