ETV Bharat / bharat

Sagar MP crime : चांडाल महिला की करतूत .. मोटी रकम लेकर नाबालिग की कराईं तीन शादी, फिर आठ साल की बच्ची पर साधा निशाना

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 10:16 PM IST

सागर जिले में मानव तस्करी और देह व्यापार के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो नाबालिग बच्चियों को बरामद कर एक महिला को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. ये महिला 14 साल की नाबालिग का जीवन पूरी तरह से तबाह कर चुकी है. अब वह आठ साल की एक बच्ची को बेचने की तैयारी कर रही थी. ये महिला इतनी शातिर और दुष्ट प्रवृत्ति की है कि सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. (Disclosure of human trafficking and prostitution) (Minor married three times in hefty amount) ( Now target an eight year old girl) (Human trafficking and prostitution in Sagar MP)

gangster woman in police custody
14 साल की नाबालिग की कराईं तीन शादी

सागर। जैसीनगर थाना पुलिस ने मानव तस्कर और देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गोरखधंधे की सरगना महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 14 साल की नाबालिग बच्ची की दर्दभरी कहानी सुनकर महिला थाना प्रभारी के भी होश उड़ गए. नाबालिग ने बताया कि महिला बसंती ने 5 साल पहले उससे जबरन अवैध शराब बिकवाई. उसे इस दौरान जबरन शराब पिलाकर इसकी लत लगा दी. इस दौरान उसकी तीन अलग-अलग जगहों पर शादी भी करा दी. इसके बदले बसंती ने शादी करने वालों से रकम वसूली. नाबालिग को महिला ने मारपीट कर एक और बच्ची लाने का दबाव बढ़ाया. जिसके बाद वह अपने गांव से एक आठ साल की बच्ची को भी झांसे में लेकर आई. इस आठ साल की बच्ची को कोलकाता से आए 19 साल के युवक को बेचने की तैयारी की जा रही थी कि पुलिस ने दबोच लिया.

14 साल की नाबालिग की कराईं तीन शादी
gangster woman in police custody

30 जुलाई को गायब हुईं थी दोनों नाबालिग : दरअसल, थाना इलाके के वीरपुरा से 30 जुलाई को दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई थीं. इनकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी. लड़कियों की तलाश में लगी पुलिस ने देह व्यापार के लिए मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी बसंती अहिरवार को हिरासत में ले लिया है.

गुमशुदगी का मामला निकला मानव तस्करी का : महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि 30 जुलाई को वीरपुरा निवासी 8 और एक 14 साल की नाबालिग बच्चियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने जैसीनगर थाने दर्ज कराई थीं. इसके बाद पुलिस ने बच्चियों की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को दोनों नाबालिग लड़कियां सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के बड़ा करीला में मिलीं. 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से पूछताछ में पता चला कि बसंती की बहन 5 साल पहले उसके साथ पढ़ती थी तो उसके घर आना जाना हो गया. इसी दौरान बसंती ने उसे झांसे में लेकर शराब बिकवाना शुरू कर दिया.

14 साल की नाबालिग की कराईं तीन शादी
gangster woman in police custody

एक और बच्ची को लाने की शर्त रखी : नाबालिग लड़की ने बताया कि ऐसा ना करने पर बसंती उसको टॉर्चर करती थी. इतना ही नहीं बसंती ने उसके नाबालिग भाई पर मोतीनगर थाने में एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज करा दिया. इसके बाद बसंती ने कहा कि अपने भाई को बचाना चाहती हो तो एक और बच्ची लेकर आओ. भाई को बचाने के लिए वह एक और लड़की लाने के लिए तैयार हो गई. बसंती ने नाबालिग के साथ अपने भाई को उसके गांव वीरपुरा भेजा और वहां से 8 साल की बच्ची को अपने साथ लेकर सागर लाया गया. लेकिन इसी दौरान सागर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

ये भी पढ़ें .. इंदौर की लड़की को राजस्थान में बेचा गया

कोलकाता के दलाल को बेचने की थी तैयारी : पुलिस को 14 साल की नाबालिग ने बताया कि बसंती 8 साल की लड़की को कोलकाता से आए एक युवक को बेचने जा रही थी. पुलिस ने कोलकाता के युवक को भी हिरासत में लिया है. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि बसंती उसकी तीन अलग-अलग जगह शादी करा चुकी है. महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि बसंती पर पूर्व मे वेश्यावृत्ति कराने और शराब बेचने आदि के आपराधिक रिकार्ड हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला बसंती पर अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कोलकाता निवासी युवक अंतुर राय पर भी मामला कायम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.