ETV Bharat / bharat

बिहार में दिल दहला देने वाली घटना, दो मासूमों को कुएं में धकेलकर खुद भी कूदी महिला, गई जान

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 11:17 AM IST

पटना के बिक्रम थाना क्षेत्र से रविवार को एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई. दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर एक महिला ने जान दे दी. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

woman
womanwoman

पटना : राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा स्थित धर्मकांटा के पास एक महिला ने पहले अपने दो बच्चों को कुएं में फेंका और फिर खुद भी कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद बिक्रम थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव को कुएं से निकाला. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

बताया जा रहा है कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ दोपहर के 12:30 बजे से 12.38 के आसपास असपुरा स्थित धर्म कांटा के पीछे से आई थी. वहां पहुंचने के बाद महिला ने सबसे पहले कुएं के पास चापाकल से पानी पिया. उसके बाद इधर-उधर देखा. किसी को आसपास नहीं देख महिला ने सबसे पहले अपने दोनों बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंका और फिर खुद भी कूदकर जान दे दी. यह घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई.

वीडियो सामने आने के बाद धर्मकांटा के पास बैठे राजेश कुमार ने बताया कि वह महिला धर्म कांटा के पीछे के रास्ते से आई थी. उसे देखने के बाद लगा था कि वह पानी पीने के लिए चापाकल के पास गई है. लेकिन काफी देर होने के बाद जब वो खुद कुएं के पास गए तो देखा कि कुएं के पास नया चप्पल पड़ा है.

इसके बाद उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो महिला और बच्चों का शव तैर रहा था. उनके तो होश उड़ गए थे. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला. खबर लिखे जाने तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें- UP ATS की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्करी में लिप्त दो और आरोपियों को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

इस संबंध में बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि कुएं में एक महिला और बच्चों का शव दिख रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस शवों की पहचान करने में जुटी है. शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 22, 2021, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.