ETV Bharat / bharat

2000 Notes: चलन से हटाए गए 2000 रुपये के 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए: RBI

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 5:49 PM IST

आरबीआई (RBI) ने कहा कि चलन से हटाए गए दो हजार रुपये के 93 प्रतिशत नोट ही बैंक में वापस आ पाए हैं. इस तरह 31 अगस्त 2023 तक बैंक में कुल 3.32 लाख करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं.

2000 rupee notes
2000 रुपये के नोट

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को कहा कि चलन से हटाए गए 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं. आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी.

रिजर्व बैंक के एक बयान के मुताबिक, बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये था. इसका मतलब है कि 31 अगस्त, 2023 को 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में थे. प्रमुख बैंकों से एकत्रित आंकड़े बताते हैं कि 2,000 रुपये के करीब 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा कराए गए जबकि 13 प्रतिशत नोटों को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया.

गौरतलब है कि 31 मार्च, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये था, जो 19 मई 2023 को इन्हें वापस लिए जाने की घोषणा के समय घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये हो गया था. आरबीआई ने लोगों से 2,000 हजार रुपये के नोट को 30 सितंबर, 2023 तक बैंकों में जमा कराने या अन्य मूल्य वर्ग के नोट के साथ बदलवाने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें - 2000 Notes: नोटबदली के बाद बैंकों में कितने जमा हुए 2000 के नोट, आरबीआई गवर्नर ने किया खुलासा

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.