ETV Bharat / bharat

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से, 15 बैठकें होंगी

author img

By PTI

Published : Nov 9, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 7:57 PM IST

Winter session of Parliament
संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर

संसद का शीतकालीन सत्र 4 से 22 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 15 बैठकें होंगी. साथ ही सांसद महुआ मोइत्रा के मामले की रिपोर्ट भी इसी सत्र में सदन में पेश की जाएगी. Winter session of Parliament, Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi

नई दिल्ली : संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी. जोशी का कहना है कि इस सत्र में 19 दिनों के दौरान 15 बैठकें होंगी.

उन्होंने कहा, 'अमृत काल के बीच, मैं सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा को लेकर उत्सुक हूं.' तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे पैसे लेकर प्रश्न पूछने के आरोपों से जुड़े मामले में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी इस सत्र के दौरान सदन में पेश की जाएगी. समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की अनुशंसा की है.

  • "Winter Session, 2023 of Parliament will commence from 4th December and continue till 22nd December having 15 sittings spread over 19 days," tweets Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi. pic.twitter.com/By7M0oY3sr

    — ANI (@ANI) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जाने की संभावना है. गृह मामलों की स्थायी समिति ने हाल ही में तीन विधेयकों पर अपनी रिपोर्ट को स्वीकारा है. संसद में लंबित एक अन्य प्रमुख विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित है.

मानसून सत्र में पेश किए गए इस विधेयक को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया. सरकार इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है. वर्तमान में उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा प्राप्त है.

ये भी पढ़ें - संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह से हो सकता है आरंभ: सूत्र

Last Updated :Nov 9, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.