ETV Bharat / bharat

जानिए FIR क्या होती है? और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:50 AM IST

घर के बड़े-बूढ़े कहते हैं कि थाने और अदालतों (Court)के चक्कर न काटने पड़े तो अच्छा है. एक बार इन जगहों पर जाने की नौबत आ जाती है तो फिर भगवान ही मालिक है. मगर क्या आप जानते हैं कि अगर आपको कानून (Law) की छोटी-छोटी बातों की जानकारी हो तो न तो कोई आपको झांसे में ले पाएगा और न ही बेवजह थानों के चक्कर काटने पर मजबूर कर पाएगा. और तो और अगर ऐसा कोई जानबूझकर कर रहा है तो आप उसे कानून की भाषा में समझा सकते हैं कि आपके हक और जिम्मेदारियां क्या हैं.

what is fir and role of the police delhi
जानिए FIR क्या होती है? और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

नई दिल्ली: आज हम आपको एफआईआर (first information report) की पूरी बारिकियां समझाएंगे. क्योंकि कानून का कोई उल्लघंन करे या आपने कर दिया तो पुलिस थानों (Police station) में पहला काम होता है एफआईआर(FIR) का यानी फर्स्ट इन्फोर्मेंशन रिपोर्ट का...एफआईआर या प्रथम सूचना रिपोर्ट किसी आपराधिक घटना के सम्बन्ध में एक पुलिस अधिकारी को किसी व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी है, जिसे पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 154 के प्रावधानों के अनुसार लिखित रूप में दर्ज किया है.

क्या होती है FIR ?

एफआईआर को अंग्रेजी में First Information Report कहा जाता है. FIR एक ऐसा दस्तावेज होता है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई शुरू करती है.

कैसे दर्ज कराएं FIR ?

अमूमन कई लोगों को पता नहीं होता कि एफआईआर कैसे दर्ज करायी जाए, कई बार तो देखने को मिलता है कि पीड़ित को पुलिस वाले थाने से टरका देते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आप FIR को कैसे दर्ज कराएं.

आज के वक्त में FIR दर्ज कराने के लिए अब आपको खुद से भी जाने की जरूरत नहीं होती है. आपात स्थिति में पुलिस फोन कॉल या ई-मेल के आधार पर भी प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर सकती है. या फिर घटना का प्रत्यक्षदर्शी या कोई रिश्तेदार भी प्राथमिकी दर्ज करा सकता है.

FIR में घटना की तारीख, समय और आरोपी के बारे में बताना जरूरी होता है. FIR के बाद शिकायतकर्ता को उसकी कॉपी जरूर ले लेना चाहिए. ये शिकायतकर्ता का अधिकार भी है. FIR में क्राइम नंबर लिखा होता है. जो भविष्य में रेफरेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. FIR की कॉपी पर थाने की मुहर और संबंधित पुलिस अधिकारी के साइन होने आवश्यक होते हैं.

अपराध के प्रकार-

1. संज्ञेय अपराध (cognizable offence).

2. असंज्ञेय अपराध (non cognizable offence).

1. संज्ञेय अपराध (cognizable offence)-

संज्ञेय अपराध वह अपराध होते हैं, जो गंभीर किस्म के अपराध होते हैं. उदाहरण के तौर पर- हत्या, रेप, गोली चलाना शामिल है. जिनमें पुलिस सीधे FIR दर्ज करती है. ऐसे मामलों में पुलिस CRPC की धारा - 154 के तहत FIR दर्ज करती है.

2. असंज्ञेय अपराध (non cognizable offense) -

असंज्ञेय अपराध वो अपराध होते हैं, जिनमें मामूली मारपीट शामिल होती है, अर्थात जो गंभीर किस्म के अपराध नहीं होते हैं. ऐसे मामलों में सीधे एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.