ETV Bharat / bharat

बृजभूषण शरण सिंह ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती, बोले- यूपी में मेरे अपोजिट लड़ें चुनाव

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 6:00 PM IST

सांसद बृजभूषण शरण सिंह, प्रियंका गांधी के जंतर-मंतर जाने से काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रियंका को गुमराह किया है. साथ ही बृजभूषण शरण सिंह ने प्रियंका गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि यूपी में कहीं से भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोंडा में मीडिया के सवालों के जवाब देते सांसद बृजभूषण शरण सिंह

गोंडाः सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को गोंडा जिले के नंदनी नगर महाविद्यालय में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कॉलेज परिसर में नंदनी माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रियंका को गुमरहा किया है. प्रियंका बड़ी नेता हैं तो आकर लड़ लें चुनाव गोंडा, कैसरगंज या कहीं से मेरे सामने'.

इसके बाद भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकरों से बातचीत में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और रेलवे बोर्ड के खिलाड़ियों द्वारा दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन में शामिल खिलाड़ियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसकी परमीशन से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी धरने में गए? जहां पर मोदी और सरकार विरोधी नारे लग रहे हों, वहां रेलवे के खिलाड़ी क्यों गए? SAI ने अखाड़ों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? रेलवे ने अपने कर्मचारियों को कोई नोटिस क्यों नहीं दिया.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पुनिया को लेकर कहा कि बजरंग पुनिया ने आरोप लगाने के लिए लड़की तलाशी. बजरंग पुनिया का ऑडियो वायरल हो रहा है. वहीं, प्रियंका गांधी पर भी सांसद ने निशाना साधते हुए कहा कि 'प्रियंका गांधी को हुड्डा ने गुमराह किया है. प्रियंका बड़ी नेता हैं तो आकर लड़ लें चुनाव गोंडा, कैसरगंज या कहीं से'. साथ ही सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खुद की जान का खतरा बताया.

कहा कि 'मेरे साथ साजिश के लिए एक उद्योगपति जिम्मेदार है. हजारों करोड़ का आदमी मुझे मरवा देगा. दिल्ली पुलिस ने अब तक मुझसे संपर्क नहीं किया. पुलिस जहां बुलाएगी वहां जाने के लिए तैयार हूं. पार्टी कहे तो इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं. यह मेरा निजी मामला है भाजपा को न घसीटा जाए, जो होना होगा मुझे होगा, पार्टी से कोई लेना देना नहीं. यह लड़ाई अब खिलाड़ियों के हाथ से निकल गई है. यह लड़ाई अब राजनीतिक हो गई है'.

पढ़ेंः भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए भावुक, कहा- इससे बड़ा कष्ट का दिन जीवन में नहीं आया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.