ETV Bharat / bharat

मराठवाड़ा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में आज भी बारिश का अलर्ट

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 8:33 AM IST

स्काईमेट के अनुसार, ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ डिप्रेशन पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. यह उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में जारी रहने की संभावना है.

weather-forecast-today-16-august-2022-monsoon-update-imd-rainfall-alert
मराठवाड़ा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में आज भी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली: स्काईमेट के अनुसार, ओडिशा और उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास के हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ डिप्रेशन पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. यह उत्तरी छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों पर है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में जारी रहने की संभावना है. मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैले संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण के साथ पूर्वोत्तर और उससे सटे उत्तर-पश्चिम अरब सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मॉनसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, सागर, उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बने हुए डिप्रेशन के केंद्र से गुजरती हुई, बालासोर और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है.

पढ़ें: Monsoon Blues : ज्यादा बारिश या बहुत समय तक धूप ना मिलने से हो सकती है ये समस्याएं

दक्षिण गुजरात से महाराष्ट्र तट तक एक अपतटीय ट्रफ रेखा बनी हुई है. अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मराठवाड़ा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान के शेष हिस्से, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, तटीय आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

पढ़ें: इन कारणों से होता है पैरों में इंफेक्शन, बारिश के मौसम में ऐसे रखें ख्याल

दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के शेष हिस्सों, कर्नाटक और रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. देश के कई राज्यों में इन दिनों एक्टिव मॉनसून की स्थिति बनी हुई है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों में बरसात हो रही है. मौसम विभाग ने आज, 16 अगस्त 2022 को भी ज्यादातर राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बारिश के आसार हैं.

पढ़ें: मध्य प्रदेश, दक्षिणपूर्व राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश के आसार

गुजरात में आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गरज के साथ तेज बारिश होगी. मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल में आज मध्यम बारिश के आसार हैं. आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. चंडीगढ़ में आज बादल छाए रहेंगे, जबकि बारिश का अलर्ट नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.