ETV Bharat / bharat

Walkathon in Saree : साड़ी में वॉकथॉन, 15 हजार महिलाओं ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 4:26 PM IST

साड़ी में वॉकथॉन, जी हां गुजरात में ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूरत की सड़कों पर जितनी भी महिलाएं चल रहीं थीं, सबने साड़ी पहन रखी थी. यह अपने आप में अनोखा नजारा था.

walkathon in saree
साड़ी में वॉकथॉन

सूरत : देश के 15 राज्यों की लगभग 15,000 महिलाओं ने फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को सूरत के पहले 'साड़ी वॉकथॉन' में भाग लिया. यह कार्यक्रम शहर के अठ्वा पार्टी प्लॉट से शुरू हुआ और पार्ले प्वाइंट होता हुआ तीन किलोमीटर की दूरी तय कर वापस वहीं आकर समाप्त हो गया. इसका एक और उद्देश्य शहर की अर्थव्यवस्था में प्रमुख योगदान देने वाले सूरत के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देना था. इसमें केवल साड़ी पहनी महिलाओं और लड़कियों को ही भाग लेने की अनुमति थी.

walkathon in saree
साड़ी में वॉकथॉन
walkathon in saree
साड़ी में वॉकथॉन
walkathon in saree
साड़ी में वॉकथॉन

सूरत नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा, यह गर्व की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली. आज यहां साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया गया है. करीब 15 हजार महिलाओं ने इसके लिए पंजीकरण कराया है. देश के 15 राज्यों की महिलाएं यहां आई हैं. वॉकथॉन का आयोजन सूरत नगर निगम (एसएमसी) और सूरत स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा 'फिट इंडिया मूवमेंट' के सहयोग से किया गया था.

walkathon in saree
साड़ी में वॉकथॉन
walkathon in saree
साड़ी में वॉकथॉन
walkathon in saree
साड़ी में वॉकथॉन

इस कार्यक्रम में अफगानिस्तान की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. वहां की एक छात्रा ने कहा कि वह इस कार्यक्रम से बहुत खुश हैं. जानकारी के अनुसार, 'साड़ी वॉकथॉन' के बाद देश भर के साड़ी कारीगरों के साथ चार दिवसीय प्रदर्शनी भी शहर में आयोजित की जाएगी. फिटनेस पहल के अलावा, सूरत नगर निगम सार्वजनिक स्थानों पर स्तनपान केंद्र बनाने की योजना बना रहा है जहां मां बच्चों को निश्चिंत होकर और सुरक्षित तरीके से स्तनपान करा सकेंगी.

  • "Surat Saree Walkathon", yes you all heard it right.

    It was amazing to witness such a huge crowd gathered in Sarees on the Street of Surat. pic.twitter.com/nHuwJNfk6I

    — Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) April 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढे़ं : Surat News : सूरत में साढ़े तीन साल की मासूम बिना कोचिंग के सिर्फ अंग्रेजी में करती है बात

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.