ETV Bharat / bharat

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बैन लगाने की चुनौती

author img

By

Published : May 5, 2023, 6:29 AM IST

Bajrang Dal challenged Chief Minister
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बैन लगाने की चुनौती

छत्तीसगढ़ में जरूरत पड़ने पर बैन लगाने वाले बयान को लेकर बजरंग दल सहित विश्व हिंदू परिषद गुस्से में है. प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन के बाद गुरुवार को रायपुर में प्रेसवार्ता कर बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों ने सीएम बघेल को बैन लगाने के लिए खुली चुनौती दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बैन लगाने की चुनौती

रायपुर: कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करने और बजरंग दल को बैन करने को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के बयान को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त पत्रकार वार्ता की. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष संतोष गोलछा ने कहा "बजरंग दल सनातन धर्म और राष्ट्र हित में काम करने वाला धार्मिक संगठन है, जो विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन और नियमों के अनुसार काम करता है. आज तक किसी भी धर्म और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में बजरंग दल का नाम कभी नहीं आया है. जब भी हिंदू सनातन धर्म पर कोई आंच जाती है तो अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने धर्म संस्कृति और राष्ट्रहित में बजरंग दल के कार्यकर्ता खड़े रहते हैं."


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए आत्मघाती होगा प्रतिबंध लगाना: विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष संतोष गोलछा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बड़ी ताकत के रूप में सामने है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वे छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे. हम लोग उनके प्रतिबंध के लिए तैयार हैं. छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें जवाब देगी. छत्तीसगढ़ का एक-एक युवा आज हमारे साथ जुड़ा हुआ है. हम चाहते हैं हमारे सांस्कृतिक धार्मिक धरोहर छत्तीसगढ़ में सुरक्षित रहे. हम मुख्यमंत्री से आग्रह भी करते हैं और उन्हें यह बात साफ तौर पर बता देना चाहते हैं उनका ऐसा कोई भी कदम उनके लिए आत्मघाती होगा."


'ताकत है तो प्रतिबंध लगाकर दिखाएं': बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि कुमार मिश्रा ने कहा "बजरंग दल राष्ट्र सेवकों का दल है. आज ऐसे संगठन पर प्रतिबंध लगाने की बात हो रही है. लेकिन यह बात जान लीजिए रावण ने हनुमान जी को कैद करने की और उनकी पूछ में आग लगाने को कोशिश की थी, जिसका परिणाम सभी जानते हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को छूने की कोशिश भी ना करें. बजरंग दल का प्रांत संयोजक होने के नाते में मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि आप में अगर ताकत है तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाकर बताइए."

यह भी पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया ने पूरे देश के हिंदुओं को खतरे में बताया, बजरंग दल को लेकर कह दी ये बड़ी बात


छत्तीसगढ़ में हनुमान चालीसा का पाठ: विश्व हिंदू परिषद के घनश्याम चौधरी ने कहा "विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल संपूर्ण देश भर में प्रदर्शन कर बताना चाह रहा है, विश्व हिंदू परिषद एक राष्ट्र संगठन है. यह राष्ट्रद्रोही संगठन नहीं है, जिसकी तुलना पीएफआई से की जा रही. आने वाली शनिवार को संपूर्ण छत्तीसगढ़ के मंदिरों में हिंदू समाज के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. क्योंकि यह कार्य निरंतर बजरंग दल करता आया है और यह काम सरकार को दिखाने के लिए भी करना पड़ेगा, कि हम इसके अलावा और कुछ काम नहीं करते. आप हमें गुंड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह सब मिथ्यावाद है और अपने बयान को मुख्यमंत्री वापस लेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.