ETV Bharat / bharat

पति विराट कोहली के साथ लखनऊ पहुंचीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, आईपीएल मुकाबले की बनेंगी गवाह

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 2:41 PM IST

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज दोपहर में लखनऊ पहुंच गई. मशहूर फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मैच का लुत्फ उठाने के लिए पति विराट के साथ पहुंचीं. वह टीम के प्रत्येक मुकाबले को देखने के लिए पहुंच रहीं हैं.

पति विराट कोहली के साथ लखनऊ पहुंचीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा.
पति विराट कोहली के साथ लखनऊ पहुंचीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा.

लखनऊ: लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शुक्रवार की दोपहर लखनऊ पहुंच गई . कप्तान फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली के साथ टीम लखनऊ पहुंची. विराट कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी मैच के दौरान लखनऊ में रहेंगी. टीम के साथ वह भी लखनऊ पहुंच चुकी हैं. बेंगलुरु की टीम आज अभ्यास नहीं करेगी. उनकी नेट प्रैक्टिस कल शाम से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम लखनऊ में होटल हयात में रुक रही है. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम लगातार होटल ताज महल में ठहरी हुई है. लगातार हार के बाद लखनऊ और बेंगलुरु दोनों ही टीमों के लिए एक मई का मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है. जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स अपना एक मुकाबला आज शाम को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी. विराट कोहली की टीम लगातार हार के साथ पॉइंट टेबल में नीचे खिसकती जा रही है. जेपी लखनऊ की टीम हार के बावजूद चौथा स्थान सुरक्षित किए हुए हैं. ऐसे में एक मई के मुकाबले में बेंगलुरु हर हाल में जीत हासिल करके पायदान में ऊपर चढ़ना चाहेगी. इससे पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मेजबान टीम को हराया था. ऐसे में इसका बदला लेने के लिए बेंगलुरु लखनऊ को हराना चाहेगा.

चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ पहुंचीं. अनुष्का बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के प्रत्येक मैच की गवाह बन रहीं हैं. लखनऊ में होने वाले मुकाबले में भी वह 1 मई को नजर आएंगी. इस मुकाबले के दौरान केएल राहुल की पत्नी और अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी के भी आने की उम्मीद की जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया खुलासा, 13 महिलाएं व 7 युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.