ETV Bharat / bharat

Manipur Election 2022: दूसरे चरण में हिंसा के बीच 76.04 प्रतिशत मतदान

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 8:48 PM IST

मणिपुर में शनिवार को विधानसभा चुनाव (Manipur Election 2022) के दूसरे और अंतिम चरण में 22 सीटों पर 76.04 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव से पहले और बाद में कुछ स्थानों पर हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं और दो लोगों की जान भी गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Manipur Election
मणिपुर चुनाव

इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Election 2022) में कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के बीच राज्य के छह जिलों के 1247 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. इस चरण में कुल 8.38 लाख मतदाता हैं. अधिकारियों ने बताया कि सेनापति जिले में सबसे अधिक 82.02 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद थौबल जिले में 78 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. थौबल में 10 विधानसभा सीट हैं. तीन विधानसभा सीटों वाले तामेंगलोंग जिले में सबसे कम 66.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल (Manipur Chief Electoral Officer Rajesh Agarwal) ने कहा कि शनिवार को मतदान के लिए गए कुल 22 निर्वाचन क्षेत्रों में से माओ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 86.78 प्रतिशत मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया. इसके बाद हियांगलम में 86.31 प्रतिशत और तमेई निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम मतदान प्रतिशत 61.23 प्रतिशत दर्ज किया गया. पूरी घाटी क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा.

पहाड़ी जिलों में बदमाशों द्वारा ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की बारह घटनाएं हुई हैं. एफआईआर दर्ज की गई हैं. अग्रवाल ने कहा कि कारोंग एसी की घटना दुर्भाग्य से बढ़ गई जिससे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए तुरंत हेलिकॉप्टर द्वारा इंफाल ले जाया गया. उनमें से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे व्यक्ति का इम्फाल के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि सेनापति जिले के करोंग विधानसभा क्षेत्र के नगामजू मतदान केंद्र पर तैनात सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर दो लोगों पर गोलियां चलाईं, जिससे कुछ स्थानों पर हिंसा के कारण मतदान प्रभावित हुआ. भाजपा उम्मीदवार के चुनाव एजेंट ने मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी के पास दर्ज शिकायत दर्ज कराकर घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगामजू मतदान केंद्र पर मतदान रोक दिया गया.

पुलिस ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले मणिपुर के कुछ स्थानों पर हिंसा भी भड़क उठी क्योंकि कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कथित तौर पर भाजपा समर्थक को गोली मार दी, जबकि भाजपा के एक निष्कासित नेता के आवास के बाहर देसी बम फटने की घटना भी सामने आई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय एल. अमुबा सिंह ने शनिवार तड़के गोली लगने के बाद यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस ने कहा कि इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल इलाके में शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने भाजपा से निष्कासित नेता सीएच बिजॉय के आवास पर एक देसी बम फेंका. उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन पर आए दो नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा किए गए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. शुरुआती मतदाताओं में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह ने थौबल जिले में अपना वोट डाला.

यह भी पढ़ें- मणिपुर चुनाव 2022 : पांच बजे तक 76.62 प्रतिशत मतदान, हिंसा में दो की मौत, कई घायल

मतदान करने के बाद इबोबी सिंह ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी लेकिन अगर हमें बहुमत के लिए आवश्यक सीटों से एक या दो सीटें कम मिलती हैं, तो पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है. अंतिम चरण में 22 सीटों पर कुल 92 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी के 12, कांग्रेस के 18, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 11, जनता दल यूनाइटेड और नगा पीपुल्स फ्रंट के दस-दस उम्मीदवार शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.