Vijayadashami 2023: पीएम मोदी ने किया रावण दहन, बोले- हमलोगों का सौभाग्य कि हमारे सामने प्रभु श्रीराम का मंदिर बन रहा है

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 8:43 PM IST

d

विजयदशमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या के राम मंदिर में प्रभु श्री राम के विराजमान होने के साथ राम राज्य की शुरुआत होगी. साथ ही उन्होंने देशवासियों से 10 संकल्प लेने की अपील की. PM Modi burnt Ravana

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में द्वारका रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. उन्होंने रावण के पुतले का दहन किया. देश की जनता को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगले कुछ ही महीने में अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम विराजमान होंगे. उन्होंने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ रामराज्य की भी परिकल्पना की. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 10 संकल्प लेने की भी अपील की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पर्व अन्याय पर न्याय, अहंकार पर विनम्रता और आवेश पर धैर्य की विजय का प्रतीक है. अत्याचारी रावण पर भगवान श्री राम के विजय का पर्व है. इसी भावना के साथ हम हर वर्ष रावण दहन करते हैं लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है. यह पर्व हमारे लिए संकल्प का भी पर्व है. अपने संकल्पों को दोहराने का भी पर्व है. मेरे प्यारे देशवासियों हम इस बार विजयदशमी तब मना रहे हैं जब चंद्रमा पर हमारी विजय को 2 महीने पूरे हुए हैं. विजयदशमी पर शस्त्र पूजा का भी विधान है. भारत की धरती पर रक्षा के लिए शस्त्र पूजा की जाती है. हम गीता का ज्ञान भी जानते हैं और आईएनएस विक्रांत व तेजस का निर्माण भी जानते हैं. हम श्री राम की मर्यादा भी जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा भी करना जानते हैं. हम शक्ति पूजा का संकल्प भी जानते हैं और कोरोना में सर्वे संतु निरामय: का मंत्र भी जानते हैं.

  • VIDEO | "Today, we are fortunate to see Lord Ram Temple being constructed on Ram Janmabhoomi in Ayodhya after a long wait. It is a sign of victory of our patience," says PM Modi during Dussehra celebrations at DDA ground in Dwarka, Delhi.#VijayaDashami2023 #Dussehra2023pic.twitter.com/et5YZGWNyc

    — Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राम मंदिर सदियों के धैर्य का विजय हैः पीएम ने कहा कि आज हमें सौभाग्य मिला है कि हम भगवान राम का भव्यतम मंदिर बना पा रहे हैं. श्रीराम की जन्म भूमि पर बन रहा भव्य मंदिर, दिव्य मंदिर सादियों की प्रतिष्ठा के बाद हम भारतीयों के धैर्य को मिली विजय का प्रतीक है. राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने में कुछ ही महीने बचे हैं. भगवान श्री राम बस आने वाले हैं और उससे हर्ष की परिकल्पना कीजिए जब शताब्दियों के बाद राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित होगी. बाबा तुलसीदास ने लिखा है भगवान राम का आगमन होने ही वाला था तो पूरी अयोध्या हर्षित थी. आज भारत चंद्रमा पर विजयी हुआ है.

सफलताओं के साथ सतर्क रहने का भी समयः पीएम मोदी ने कहा कि हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. हमने कुछ सप्ताह पहले ही संसद की नई इमारत में प्रवेश किया है. नारी शक्ति को प्रतिनिधित्व देने के लिए संसद ने नारी शक्ति बंधन अधिनियम पारित किया है. भारत आज विश्व की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के साथ सबसे विश्वस्त डेमोक्रेसी के साथ आगे बढ़ रहा है. दुनिया देख रही है.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "On Vijayadashami, there is a tradition of 'Shastra Puja' as well. On Indian soil, weapons are worshipped not to dominate any land but to protect its own land. Our Shakti Puja is not just for us but for the welfare of the entire… pic.twitter.com/O66smuNlC4

    — ANI (@ANI) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मदर ऑफ डेमोक्रेसी इन सुखद क्षणों के बीच अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्री राम विराजमान होने जा रहे हैं. आजादी के 75 साल बाद भारत उदय होने जा रहा है. लेकिन यही वह समय भी है जब भारत को पहले से बहुत सतर्क रहना जरूरी है. हमें ध्यान रखना है कि आज रावण का दहन बस एक पुतले का दहन ना हो. यह दहन हर उस विकृति का हो जिसके कारण समाज का आपसी सौहार्द बिगड़ा है. यह दहन हो उन शक्तियों का हो जो जातिवाद क्षेत्रवाद के नाम पर मां भारती को बांटने का प्रयास कर रही हैं. यह दहन उन विचारों का हो जिसमें भारत का विकास नहीं स्वार्थ निहित है.

राम की विराजमान के साथ शुरू होगा राम राज्य : प्रधानमंत्री ने कहा कि यह विजयदशमी राष्ट्रभक्ति का विजय पर्व बनना चाहिए. हमें एक समाज में बुराइयों के भेदभाव के अंत का संकल्प लेना चाहिए. आने वाले कुछ वर्ष भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पूरा विश्व आज भारत की ओर देख रहा है, हमारे समर्थ को देख रहा है. अब हमें विश्राम नहीं करना है. हमें भगवान राम के विचारों का भारत बनाना है. विकसित भारत आत्मनिर्भर हो, विकसित भारत जो विश्व शांति का संदेश दे, विकसित भारत जहां सबको अपने सपने पूरे करने का समान अधिकार हो. रामराज की परिकल्पना यही है. राम अपने सिंहासन पर विराजें तो पूरे विश्व में इसका हर्ष हो और सभी के दुखों का अंत हो.

विजयदशमी पर प्रधानमंत्री ने लोगों से ये 10 संकल्प लेने की अपील की

  1. आने वाली पीढ़ियों को ध्यान में रखते हुए हम ज्यादा से ज्यादा पानी बचाएंगे.
  2. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल लेन-देन के लिए प्रेरित करेंगे.
  3. हम अपने गांव और शहर को स्वच्छता में सबसे आगे ले जाएंगे.
  4. हम ज्यादा से ज्यादा वोकल का लोकल के मंत्र को अपनाएंगे.
  5. हम क्वालिटी प्रोडक्ट बनाएंगे. खराब क्वालिटी की वजह से देश के सम्मान में कमी नहीं आने देंगे.
  6. हम पहले अपना पूरा देश देखेंगे, यात्रा करेंगे. इसके बाद समय मिले तो विदेश के लिए सोचेंगे.
  7. हम प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करेंगे.
  8. हम श्रीअन्न को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करेंगे. इससे हमारे छोटे किसानों को फायदा होगा.
  9. हम सब योग को अपने जीवन में प्राथमिकता देंगे.
  10. हम कम से कम एक गरीब परिवार का सदस्य बनकर सामाजिक, आर्थिक स्तर पर मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: LG और सीएम केजरीवाल ने दशहरा पर दी दिल्लीवासियों को बधाई

Last Updated :Oct 24, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.