नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू आज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा कर राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर भारत की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए 15 मई को यूएई की यात्रा करेंगे.
बता दें, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया था. वह 73 साल के थे. स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रपति से जुड़े मामलों के मंत्रालय के हवाले से शेख खलीफा के निधन की पुष्टि की. समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने कहा, राष्ट्रपति से जुड़े मामलों का मंत्रालय यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के निधन पर यूएई, अरब जगत, इस्लामी राष्ट्र और दुनियाभर के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.
पढ़ें: यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद का निधन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'हिज हाइनेस शेख खलीफा बिन जायद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. वह एक महान राजनेता और दूरदर्शी नेता थे, जिनके तहत भारत-यूएई संबंध समृद्ध हुए. भारत के लोगों की हार्दिक संवेदना यूएई के लोगों के साथ है. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
पीटीआई-भाषा