ETV Bharat / bharat

हैदराबाद: विहिप ने की हिंदू युवक की हत्या की निंदा

author img

By

Published : May 5, 2022, 7:32 PM IST

Updated : May 5, 2022, 10:46 PM IST

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी (VHP national spokesperson Vijay Shankar Tiwari) ने हैदराबाद में एक हिंदू युवक की उसकी पत्नी के परिवार वालों के द्वारा हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की है. पढ़िए ईटीवी भारत संवाददाता अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट...

VHP national spokesperson Vijay Shankar Tiwari
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी

नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद ने हैदराबाद में एक हिंदू युवक की उसकी पत्नी के परिवार वालों के द्वारा हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की है. बता दें कि हैदराबाद में बुधवार की देर शाम बिल्लापुरम नागराजू (25) की सरूर नगर इलाके में उसकी पत्नी के रिश्तेदार ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जो दूसरे समुदाय से था.रिपोर्ट के मुताबिक नागराज ने इसी साल जनवरी में सुल्ताना से शादी की थी और दोनों कॉलेज के दिनों से ही रिलेशनशिप में थे. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी (VHP national spokesperson Vijay Shankar Tiwari) ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए अन्यथा इसकी प्रतिक्रिया होगी.

उन्होंने कहा कि नागराज की हत्या महज इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने एक मुस्लिम लड़की से शादी की. यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की जघन्य हत्या हुई है. इससे पहले भी दिल्ली में आदर्श नगर के राहुल और पश्चिमी दिल्ली के अंकित सक्सेना की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उनके मुस्लिम लड़की से प्रेम संबंध थे. इसी तरह फरीदाबाद की अंकिता तोमर की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया. यह सब वहीं हो रहा है जहां हिंदू बहुसंख्यक हैं जो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

विहिप प्रवक्ता ने कहा कि बार-बार कहा जाता है कि इस देश में मुसलमान डरे हुए हैं. कैंडल मार्च निकालने वाले और 'खान मार्केट गैंग' से जुड़े लोग इस देश के संविधान की बात करते हैं लेकिन जब एक हिंदू की हत्या होती है तो वे चुप रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयों की प्रतिक्रियाएं कितनी खतरनाक हो सकती हैं जो लोग पहले ही देख चुके हैं. उन्हें ऐसी स्थिति से खुद को अलग करना चाहिए लेकिन वे समझने के लिए तैयार नहीं हैं. हिंदू समुदाय को भड़काने इस तरह के प्रयास बंद होने चाहिए.

ये भी पढ़ें - हैदराबाद में ऑनर किलिंग : बहनोई को रॉड से पीट-पीट कर मार डाला

विहिप प्रवक्ता ने कहा कि बार-बार कहा जाता है कि इस देश में मुसलमान डरे हुए हैं. कैंडल मार्च निकालने वाले और 'खान मार्केट गैंग' से जुड़े लोग इस देश के संविधान की बात करते हैं लेकिन जब एक हिंदू की हत्या होती है तो वे चुप रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयों की प्रतिक्रियाएं कितनी खतरनाक हो सकती हैं जो लोग पहले ही देख चुके हैं. उन्हें ऐसी स्थिति से खुद को अलग करना चाहिए लेकिन वे समझने के लिए तैयार नहीं हैं. हिंदू समुदाय को भड़काने इस तरह के प्रयास बंद होने चाहिए.

घटना के संबंध में पुलिस लड़की के परिवार से संपर्क रखने वाले कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि आगे की जांच जारी है, लेकिन मृतक के परिवार द्वारा इंसाफ की मांग किए जाने के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. वहीं हत्या की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें बाइक सवार हमलावरों को युवक पर हमला करते देखा जा सकता है. वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Last Updated : May 5, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.