ETV Bharat / bharat

UP Assembly Elections: दिग्गजों ने किया मतदान, किए अपने-अपने दावे

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 7:08 PM IST

veterans voted
दिग्गजों ने किया मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदाता सुबह से ही मतदान केन्‍द्रों के बाहर लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ऐसे में राजनीतिक हस्तियां कैसे पीछे रह सकती हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती, प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा, बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मतदान केन्‍द्र पहुंच मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी पत्नी, बेटे नीरज व पुत्रवधू के साथ गोमती नगर के विपुल खंड के मतदान केन्द्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें सबसे पहले सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ स्थित निगम नर्सरी स्कूल में अपना मतदान किया. वहीं, मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई मायावती ने कहा कि मुसलमान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है. क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. वहीं, लखनऊ पूर्व से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उनके बेटे पंकज सिंह ने भी आज लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इधर, मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो भाजपा है.

सभी दलों के दिग्गजों ने डाले वोट

वहीं, योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीख की और कहा कि आज यूपी अपराध और आतंकवाद मुक्त है. हर कोई खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है. लोगों को रोजगार मिल रहे हैं. साथ ही आज यूपी की अर्थव्यवस्था दूसरे स्थान पर है, जिसे नंबर 1 बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं. आगे उन्होंने सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने का दावा भी किया तो यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट किए.

इधर, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने मतदान के बाद सूबे में पूर्ण बहुमत की बसपा सरकार बनने का दावा किया और कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. वहीं, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के गदन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि अबकी उन्नाव की 6 की 6 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि जनता भाजपा के साथ है.

ये भी पढ़ें - कम नहीं हैं BSP के कोर वोटर, यूपी के मुकाबले में दो नहीं, तीन पार्टियां हैं

कड़ी सुरक्षा के बीच लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर मतदान केंद्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया तो लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने मतदान के बाद खास अंदाज में जनता से वोट डालने की अपील करते हुए गीत गाए.

वहीं एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान करना जरूरी है.

एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने डाला वोट, बोले- आम नागरिक के मुद्दे हैं अहम

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने डाला वोट

मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य मौलाना खालिद रशिद फरंगी महली ने बुधवार को मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हम लोग आम नागरिक के मुद्दे और मसलों को ध्यान में रखकर वोट करते हैं. मौलाना खालिद रशीद ने इस दौरान लखनऊ की जनता से भारी मतदान कर रिकार्ड बनाने की अपील की. मौलाना ने आगे बोलते हुए यह भी कहा कि तभी लोकतंत्र मजबूत हो सकता है जब हम और दूसरे सभी ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे.

Last Updated :Feb 23, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.