ETV Bharat / bharat

हाई टेक सुविधाओं से लैस वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन के नए फीचर्स के बारे में जानें

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 1:06 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 6:02 PM IST

वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन में एक्जीक्यूटिव चेयर कार, ऑटोमेटिक एंट्री-एग्जिट डोर, अटेंडेंट कॉल बटन, एग्‍जीक्‍यूट‍िव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों के अलावा तमाम तरह की सुविधाएं हैं.

vande-bharat-express-gandhinagar-mumbai-20-upgraded-features-inaugurated-by-indian-railway-news
हाई टेक सुविधाओं से लैस वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन के नए फीचर्स के बारे में जानें

गांधीनगर: वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुक्रवार से शुरू हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया. यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. कहा जा रहा है कि इस ट्रेन के यात्रियों को विमान में मिलने वाली सुविधाएं मिलेंगी. यह भारत की पहली स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है.

वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन में पीएम मोदी
वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन में पीएम मोदी

नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली यह ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी. वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन से आरामदायक और उन्नत रेल यात्रा के एक नए युग की शुरुआत हुई है. यह ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों की राजधानियों को जोड़ते हुए गांधीनगर और मुंबई के बीच चलेगी.

वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन
वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन
वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन हाई टेक सिस्टम
वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन हाई टेक सिस्टम

इस ट्रेन की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए, पश्चिम रेलवे जोन के सीपीआरओ, सुमित ठाकुर ने कहा, 'वंदे भारत एक्सप्रेस कई बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी है जो यात्रियों को विमान यात्रा के दौरान अनुभव होता है. साथ ही अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं जैसे कवच प्रौद्योगिकी- एक स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली से भी लैस है.'

ठाकुर ने आगे कहा कि सभी वर्गों में बैठने की सीटें हैं जबकि एग्‍जीक्‍यूट‍िव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है. उन्होंने कहा, 'प्रत्येक कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगी है जो यात्रियों को सूचना प्रदान करती है. दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय और सीट के हैंडल को ब्रेल अक्षरों में भी उपलब्ध कराया गया है.' वंदे भारत एक्सप्रेस में कई उन्नत सुरक्षा उपाय भी शामिल हैं.

वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन में पीएम मोदी
वंदे भारत-2 एक्सप्रेस ट्रेन में पीएम मोदी

वंदे भारत ट्रेन में जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली है. वहीं, ट्रेन के डिब्बों में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. शौचालय विशेष रूप से तैयार किया गया है. टॉयलेट वैक्यूम आधारित है.

आरामदायक सीट
आरामदायक सीट

ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच की सुविधा है. कवच एक ऐसी प्रणाली है जिससे हादसों को रोकने में मदद मिलती है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी.

कोच में सुविधाएं
कोच में सुविधाएं

वंदे भारत एक्सप्रेस में एक्जीक्यूटिव चेयर कार है. इसके गद्देदार सीट यात्रियों के लिए बड़ा ही आरामदायक है. ऑटोमेटिक एंट्री-एग्जिट डोर, अटेंडेट कॉल बटन और ऑन बोर्ड हॉट स्‍पॉट वाई-फाई भी है. यात्रियों को किसी भी प्रकार जरूरत पड़ने पर अटेंडेट कॉल बटन दबा सकते हैं. इससे तुरंत अटेंडेट उनके समक्ष मदद के लिए पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

न्‍यू जेनेरेशन की इस वंदे भारत की खूब चर्चा हो रही है. इस वंदे भारत ट्रेन ने हाल ही में ट्रायल रन के दौरान महज 52 सेकेंड में शून्य से 100 की रफ्तार पकड़ी थी. स्पीड में वंदे भारत 2.0 ने बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

इस ट्रेन के हर कोच में बैक्टीरिया फ्री एयर कंडीशनिंग रहेगी. आपातकालीन स्थिति के लिए हर कोच में चार लाइट लगी हैं. वहीं, लोकोपायलट और यात्रियों के बीच कम्यूनिकेशन के लिए भी सुविधा है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.