ETV Bharat / bharat

टोक्यो में हरिद्वार की बेटी वंदना ने दिखाया दमखम, जीत के लिए की प्रार्थना

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 5:18 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 10:56 PM IST

वंदना कटारिया के घर पर हरिद्वार में प्रार्थनाओं का दौर जारी है. वंदना की मां, भाई, भाभी समेत परिवार के बच्चे भारतीय टीम की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

vandana-katariyas
vandana-katariyas

देहरादून : टोक्यो ओलंपिक में महिला भारतीय हॉकी टीम और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. जिसमें हरिद्वार के रोशनाबाद गांव की वंदना कटारिया भी हिस्सा ले रही हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत के लिए वंदना के परिजन भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं. वंदना कटारिया के परिजनों का कहना है कि वंदना भारतीय टीम को जिताकर अपने पिता का सपना पूरा करेगी.

भारतीय महिला हॉकी टीम के सामने आज सेमीफाइनल की चुनौती है. जिसका मुकाबला इस वक्त खेला जा रहा है. भारतीय टीम का मुकाबला अर्जेंटीना से चल रहा है. इस हाईटेंशन लेवल मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है. इससे पहले क्वार्टर फाइनल में कमाल करने वाली वंदना कटारिया के घर पर भी प्रार्थनाओं का दौर जारी है. वंदना की मां, भाई, भाभी समेत परिवार के बच्चे भारतीय टीम की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

वंदना के घर पर चल रही प्रार्थना.

6 महीने पहले हुई थी पिता की मौत

आपके बता दें कि, भारत और अर्जेंटीना के बीच सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में हरिद्वार जिले के लोगों के साथ ही देश भर के लोगों की निगाह अपने जिले की बेटी वंदना कटारिया पर हैं. वंदना कटारिया हरिद्वार जिले के गांव रोशनाबाद की रहने वाली हैं. परिवार में उनकी मां और 4 भाई और 5 बहनें हैं. वंदना नौ बहन-भाइयों में सातवें नंबर की हैं. वंदना के पिताजी की 6 महीने पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. वंदना कटारिया के पिताजी का सपना था कि उनकी बेटी टीम को जिताकर गोल्ड मेडल लाए. स्ट्राइकर वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने 'करो या मरो' के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी थीं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी.

पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : रवि दहिया के फाइनल में पहुंचते ही गदगद पिता बोले- बेटे ने पूरा किया सपना

वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया था. वह ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं.

Last Updated : Aug 4, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.