ETV Bharat / bharat

Valentine Day 2023 : 8 किलो वजन का लव लेटर, हजारों पन्ने लिखने में 111 पेन किये इस्तेमाल

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 1:41 PM IST

Valentine Day 2023 : मेरठ में मौजूदा समय में बुजुर्ग हाे चुके शख्स ने पत्नी के लिए अनाेखा प्रेम पत्र लिख डाला. जीवन से जुड़े हर पहलू काे सहेजने और समेटने वाले इस खास लव लेटर का वजन 8 किलाे है. इसकी शुरुआत उस दौर में हुई थी, जब पत्र ही भावनाओं काे व्यक्त करने का सहारा थे.

Etv Bharat
मेरठ के जीवन सिंह बिष्ट

लव लेटर लिखने में 111 पेन हुए इस्तेमाल

मेरठ : आज वैलेंटाइन डे है. प्रेमी-प्रेमिका इस दिन काे खास बनाने के लिए हर जतन करते हैं. जिले के रहने वाले 63 वर्षीय जीवन सिंह बिष्ट ने भी अपनी प्रेमिका के लिए खास लव लेटर लिखा है. हजाराें पन्नाें का यह प्रेम पत्र उन्हाेंने 1999 में लिखा था. इसका वजन 8 किलाे है. इसे लिखने में उन्हें 3 महीने 3 दिन का समय लगा. 111 पेन की स्याही इसे लिखने में खर्च हुई. इसके लिए उन्हें नौकरी से 7 दिन का अवकाश भी लेना पड़ा था. दरअसल, जिस युवती से उन्हाेंने प्रेम किया. उससे उनकी शादी भी हाे गई. नौकरी और पारिवारिक जिम्मेदारियाें के कारण वह पत्नी से दूर रहे. इस दौरान उन्हाेंने कागज पर अपनी भावनाएं उतारने का फैसला किया.

8 किलो वजन का लव लेटर
8 किलो वजन का लव लेटर

आगे की राेचक कहानी बताने के लिए आपकाे उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चापड़ गांव में लेकर चलते हैं. गांव के जीवन सिंह बिष्ट जब युवा थे ताे गांव की कमला नाम की युवती काे वह दिल दे बैठे. दाेनाें की नजदीकियां बढ़ी. इसके बाद दाेनाें ने शादी करने का फैसला कर लिया. शादी के बाद जीवन सिंह बिष्ट की यूपी के मेरठ जिले में आयकर विभाग में नौकरी लग गई. इससे वह मेरठ चले आए. पत्नी भी कुछ समय तक उनके साथ रही. उनके 3 बेटियां और एक बेटा है.

लिखने में उन्हें 3 महीने 3 दिन का समय लगा
लिखने में उन्हें 3 महीने 3 दिन का समय लगा

जीवन सिंह ने बताया कि बाद में पारिवारिक जिम्मेदारियाें के कारण कमला गांव में रहने लगीं. बच्चे भी गांव चले गए. उस दौरान साल 1999 चल रहा था. इस बीच उनके मन में अपनी पत्नी के लिए खास प्रेम पत्र लिखने का ख्याल आया. नौकरी के दौरान ही इस लव लेटर काे लिखना शुरू किया. पत्र के लिए समय निकालना मुश्किल काम था, लेकिन उन्हाेंने इसे अपनी आदत में शुमार कर लिया. नौकरी से आते ही जरूरी काम निपटा कर लव लेटर लिखने बैठ जाते थे. मकसद था पत्नी के प्रति अपने प्यार काे व्यक्त करना. उस दौर में पत्र ही भावनाओं काे व्यक्त करने का साधन हुआ करते थे.

जीवन सिंह बिष्ट का लव लैटर
जीवन सिंह बिष्ट का लव लैटर

लव लेटर में 10 लाख से भी ज्यादा शब्द : जीवन सिंह बताते हैं कि अनाेखे पत्र काे लिखने में कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्हाेंने हार नहीं मानी. 111 पैन खास लव लेटर काे लिखने में खर्च किए थे. यह प्रेम पत्र दिन और रात के समय में लिखा गया था. इसे लिखने में 3 महीने 3 दिन का समय लगा था. पत्र लिखने के लिए 7 दिन की ताे छुट्टी भी लेनी पड़ी थी. लव लेटर के प्रत्येक पन्ने में औसतन 3200 शब्द लिखे गए हैं. 8 किलो वजन वाले इस लव लेटर में 10 लाख से भी ज्यादा शब्द हैं.

8 किलो वजन का लव लेटर, हजारों पन्ने लिखने में 111 पेन किये इस्तेमाल
8 किलो वजन का लव लेटर, हजारों पन्ने लिखने में 111 पेन किये इस्तेमाल

जीवन सिंह ने बताया कि पत्र लिखने के बाद इसे चापड़ गांव में डाक से भेजा गया था. इसे पत्नी तक पहुंचाने में उस दौर में 700 रुपये का खर्चा आया था. पत्र मिलने पर कमला काफी खुश हुई थी. उसने जवाब भी भेजा था. जीवन सिंह का दावा है कि आज तक किसी ने भी अपनी पत्नी या प्रेमिका के लिए इस तरह का खास लव लेटर नहीं लिखा हाेगा. मैं इसे दुनिया का सबसे बड़ा प्रेम पत्र मानता हूं.

दुनिया का सबसे अलग लव लेटर होने का दावा : जीवन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने प्यार का इजहार इस खास पत्र में किया है. जीवन और देश-दुनिया में चल रही घटनाओं काे भी शामिल किया है. वह बताते हैं कि पत्र में अपने बारे में तो लिखा ही है. इसके अलावा मेरठ समेत प्रदेश के बारे में भी लिखा है. उन्होंने बताया कि जब वह इस प्रेम पत्र को लिख रहे थे उस दौरान भारत में तीन बड़ी-बड़ी घटनाएं घटी थीं, उन घटनाओं का जिक्र भी उन्होंने किया है. उस वक्त भारत के 25 प्रांतों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के बारे में भी उन्हाेंने लिखा है. इसके अलावा दुनिया के 210 देशों की जानकारी भी इस प्रेम पत्र में लिखी गई है. वह बताते हैं कि ऐसा कुछ नहीं छोड़ा जो इस 8 किलो के पत्र में न लिखा गया हो.

आज भी एक-दूजे से बेइंतहा प्यार : जीवन बताते हैं कि व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से पत्नी उनसे दूर हैं. वह मेरठ में ही रहते हैं, जबकि पत्नी गांव में हैं. वह कभी-कभी मिलने आती हैं. दूरियाें के बावजूद वे और उनकी पत्नी आज भी एक-दूजे से बेइंतहा प्यार करते हैं. जीवन सिंह बताते हैं कि जो उनके समझ में आया, जो उनके मन में आया और जो जो भी उनको भाया, उन्होंने इस पत्र में सब लिखा. इसमें पहली मुलाकात से लेकर, दोस्ती, प्यार और सात फेराें पर भी लिखा है. वह जाे कमला के लिए करना चाहते थे लेकिन नहीं कर पाए, उसके बारे में भी लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्हाेंने पत्नी का दिल जीतने की काेशिश की थी. इस अनाेखे लव लेटर काे लेकर वह इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने के लिए उनकी काेशिश जारी है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में बनती हैं 500 तरह की कैंची, कीमत अठन्नी से हजार रुपये तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.