ETV Bharat / bharat

Vaishakh Amavasya : इस बार की वैशाख अमावस्या है बहुत खास, ये उपाय दिलाएंगे कष्टों से मुक्ति

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 9:09 AM IST

vaishakh amavashya
vaishakh amavasya remedies

2023 का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए देश में सूतक ( Grahan Sutak )नहीं लगेगा,इसलिए वैशाख अमावस्या से जुड़े सभी शुभ कार्य पूरे दिन किए जा सकते हैं. अमावस्या हमारे पूर्वजों के लिए तर्पण और प्रार्थना करने के लिए एक बहुत ही शुभ तिथि है. Amavasya April 2023 date and time . 20 April 2023 .

वैशाख अमावस्या : गुरुवार 20 अप्रैल को वैशाख मास की अमावस्या है. इस बार इसी दिन 2023 का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए देश में सूतक ( Grahan Sutak )नहीं लगेगा,इसलिए Vaishakh Amavasya से जुड़े सभी शुभ कार्य पूरे दिन किए जा सकते हैं. अमावस्या हमारे पूर्वजों के लिए तर्पण और प्रार्थना करने के लिए एक बहुत ही शुभ तिथि है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार की अमावस्या बेहद खास होती है, क्योंकि इस दिन किया गया धार्मिक कार्य अक्षय पुण्य देने वाला होता है.

गुरुवार की अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त पूजा, दान , कर्मकांड, दीपदान आदि करने से हमारे पितरों को शांति और संतुष्टि मिलेगी. मान्यता है कि अमावस्या तिथि को कुल के कुलदेवता वायु रूप में घर के द्वार पर निवास करते हैं, इसी मान्यता के कारण Amavasya के दिन दोपहर में पितरों के लिए सूर्य-ध्यान ( Surya-meditation ) किया जाता है.

वैशाख अमावस्या पर किए जाने वाले शुभ कार्य
कहा जाता है कि अमावस्या के दिन सूर्य की पूजा करने से कुंडली के पाप ग्रहों की शांति होती है.Vaishakh Amavasya के दिन की शुरुआत सूर्य को अर्घ्य देकर करनी चाहिए.उसके लिए तांबे के लोटे का उपयोग करना चाहिए और जल चढ़ाते समय "ॐ सूर्याय नमः" मंत्र का जाप व गुड़ का दान भी करना चाहिए. इस तिथि पर चंद्रमा की विशेष पूजा भी करनी चाहिए. शिवलिंग पर स्थापित चंद्रदेव के दूध से अभिषेक करें. आप चाहें तो चंद्र देव की मूर्ति का अभिषेक भी कर सकते हैं. माला और फूलों से सजाएं और देवता को सफेद वस्त्र अर्पित करें. गौशाला में गायों को हरी घास खिलाने के साथ-साथ उनकी देखभाल के लिए पैसे भी दान कर सकते हैं.

घर के पास तालाब हो तो मछलियों को आटे की गोली खिलाना चाहिए.अपने पितरों की शांति के लिए जरूरतमंदों को भोजन कराना चाहिए और आवश्यक वस्तुओं जैसे जूते-चप्पल, अनाज, तेल, कपड़े, धन आदि का दान भी करना चाहिए. इस दिन घर के बाहर पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी रखना चाहिए. घर में खाना बनाते समय पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाने की सलाह दी जाती है. किसी मंदिर में पूजा में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे कुमकुम, गुलाल, अबीर, माला, फूल, घी, तेल, दीपक आदि भी चढ़ाना चाहिए. चूंकि अभी गर्मी का समय है, इसलिए सार्वजनिक स्थान पर लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें. यदि यह संभव न हो तो इसके लिए आप जल का कलश दान कर सकते हैं.

Mangal Dosh : आज के उपाय दिलाएंगे मंगल व अन्य ग्रह दोषों से मुक्ति, मिलेगा भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद

Last Updated :Apr 20, 2023, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.