खुद से शादी करने वाली क्षमा बिंदु को करना पड़ रहा विरोध का सामना

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 9:03 PM IST

क्षमा बिंदु
क्षमा बिंदु ()

गुजरात के वडोदरा में खुद से शादी करने का फैसला करने वाली क्षमा बिंदु का सपना टूट गया है. पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने इस विवाह का विरोध किया है.

अहमदाबाद : गुजरात के वडोदरा में खुद से शादी करने का फैसला करने वाली क्षमा बिंदु का सपना टूट गया है. पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने इस विवाह का विरोध किया है. वहीं, क्षमा बिंदु ने उस मंदिर में विवाह करने के फैसले को रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि वडोदरा की 24 वर्षीया क्षमा बिंदु ने खुद से ही शादी करने का फैसला किया है. इतनी कम उम्र में खुद से शादी करने वाली यह युवती देश की और गुजरात की पहली युवती होंगी. क्षमा बिहार की रहने वाली है और पिछले चार साल से वडोदरा में रह रही हैं. खास बात तो यह है कि आम लड़कियों की तरह वह भी दुल्हन बनना चाहतीं हैं, लेकिन शादी करने से भागती थीं. नतीजन उन्होंने खुद से ही शादी करने का फैसला किया.

इस तरह की शादी को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है और यह खबर फैलने के बाद अब समाज के बुद्धिजीवी इसके विरोध में आगे आने लगे हैं. शहर की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने शुक्रवार को कहा, 'मैंने इस युवती की शादी के बारे में सुना. उसके इस फैसले में वह मंदिर प्रशासन भी शामिल है, जहां उसकी शादी होगी. मंदिर में इस युवती ने कहा है कि वह कुंभ से विवाह करेंगी. जबकि एक सही योग और समय के अनुसार युवक व युवती की पहले कुंभ और फिर विवाह होता है.

क्षमा बिंदु के आत्म-विवाह का कार्ड
क्षमा बिंदु के आत्म-विवाह का कार्ड

पढ़ें : गुजरात की ये युवती करेंगी खुद से शादी, जानें कहां मनाएंगी हनीमून

बता दें कि हर लड़की का सपना होता है कि एक दिन वह दुल्हन बनेगी और अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेगी. लेकिन क्या आपने सुना है आत्म-विवाह के बारे में. जी हां, ऐसा विवाह जिसमें युवती खुद से शादी कर लेती है. ऐसी हैरान कर देने वाली शादी गुजरात के वड़ोदरा में होने वाली है और यह प्रदेश की पहली ऐसी शादी होगी और ऐसा करने वाली 24 वर्षीया क्षमा बिंदु हैं, जिन्होंने समाज के विरोध के बाद अपनी शादी की तारीख स्थगित कर दी है. जबकि यहां क्षमा ने सोशल मीडिया के जरिये अपने कुछ निजी मित्रों को आमंत्रित कर दिया है और शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यहां तक कि उन्होंने अपने आत्म-विवाह को लेकर निमंत्रण पत्र भी छपवा लिया है. 11 जून को गोत्री मंदिर में क्षमा आत्म-विवाह करने का फैसला किया था, लेकिन अब विरोध के कारण क्षमा ने वडोदरा शहर के गोत्री में स्थित महादेव मंदिर में होने वाले शादी समारोह को कैंसिल कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.