ETV Bharat / bharat

चारधाम यात्रा 2023: फ्रॉड से बचने के लिए केवल इसी वेबसाइट से बुक कराएं Online हेली टिकट, जानें और क्या सावधानियां बरतें

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 8:13 PM IST

गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरी-केदार के दर्शन के इच्छुक यात्रीगण यदि हेली टिकट की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल बेवसाइट से ही बुकिंग करवाएं. उत्तराखंड पुलिस व सरकार बार-बार यात्रियों से अपील कर रही है कि किसी भी लिंक या फोन कॉल के झांसे में न आएं और बताए गए तरीके से ही बुकिंग करें. जानिए कौन सी है वो ऑफिशियल वेबसाइट जिसके जरिए यात्री फ्रॉड से बच सकते हैं.

heli tickets booking through IRCTC
heli tickets booking through IRCTC

देहरादून (उत्तराखंड): अगर आप चारधाम यात्रा पर आने का प्लान कर रहे हैं और घर बैठे ही हेलीकॉप्टर बुकिंग से लेकर होटल बुकिंग और तमाम सुख-सुविधाओं को आप ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो गूगल सर्च करते हुए थोड़ा सावधान जरूर रहना होगा. बीते कुछ सालों से चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर के टिकटों की ठगी के मामलों में हुए इजाफे के बाद अब उत्तराखंड पुलिस अलग-अलग माध्यमों से लोगों से जागृत रहने और ठगी से बचने की अपील कर रही है.

फ्रॉड से बचें: उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया के जरिए सभी से आग्रह कर रही है कि ऐसे किसी भी जाल में न फंसें जो सीधे बैंक अकाउंट पर सेंध लगा दे. राज्य का पर्यटन विभाग और पुलिस विभाग चारधाम यात्रा पर आने वाले लोगों से अपील कर रही है कि सरकारी वेबसाइट पर ही चारधाम यात्रा से जुड़ी हेलीकॉप्टर की बुकिंग को करवाएं. अगर खुद बुकिंग संभव नहीं है तो सुनिश्चित करें कि किसी भरोसेमंद ट्रैवल एजेंट की मदद लें. लेकिन किसी भी फोन कॉल या गूगल के जरिए बताई गई फर्जी वेबसाइट पर क्लिक करके अपना नुकसान न करवाएं.

2022 में कई यात्रियों से हुई ठगी: दरअसल, साल 2022 की चारधाम यात्रा के दौरान राज्य में कई ऐसे मामले सामने आए थे, जिसमें बाहर से आने वाले यात्रियों को फर्जीवाड़े का शिकार होना पड़ा था. ज्यादातर मामलों में हेलीकॉप्टर सर्विस देने के नाम पर पहले यात्रियों का टिकट बुक किया जाता था और फिर मोबाइल पर कैंसिलेशन का मैसेज भेज दिया जाता था. जब यात्रा संपर्क करते थे तो उनके और पैसे ठगे जाते थे. इसके साथ ही कई यात्री चारधाम यात्रा को लेकर गूगल सर्च करते थे जहां कुछ फर्जी लिंक और फोन नंबरों के चक्कर में पड़कर काफी पैसे की चपत लगाई गई है.
पढ़ें- Uttarakhand: चारधाम के लिए पहली बार IRCTC से बुक हो रही हेली टिकट, जानें रूट और किराया

ऐसे कई मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड की पुलिस ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कई तरह के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. इस बार गुप्तकाशी, फाटा और केदारनाथ हेलीपैड पर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो टिकटों के क्यूआर कोड जांच करेंगे और उसके बाद ही किसी भी यात्री को अंदर जाने दिया जाएगा.

IRCTC से ही बुक होगी ऑनलाइन हेली टिकट: पर्यटन विभाग और पुलिस द्वारा ये भी बार-बार बताया जा रहा है कि इस बार हेली टिकटों की बुकिंग केवल IRCTC के जरिए ही होगी. उत्तराखंड साइबर सेल की ओर से https://heliyatra.irctc.co.in/ लिंक दिया गया है. इस वेबसाइट पर ही जाकर टिकट बुकिंग कर सकते हैं. यह IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट है और यहां पर आपको बुकिंग के दौरान किसी तरह का कोई रिस्क नहीं होगा. बशर्ते आपको यह ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन गूगल या अन्य प्लेटफार्म पर इस तरह की कई वेबसाइट भी मौजूद हैं. सही वेबसाइट को पहचानने के लिए आप वेबसाइट की स्पेलिंग अच्छे से पढ़ लें.

वहीं, उत्तराखंड नागरिक उद्यान विकास प्राधिकरण के सीईओ सी रविशंकर के मुताबिक, अलग-अलग प्लेटफार्म के माध्यम से भी यात्रियों से ये अपील की जा रही है कि वो किसी तरह के झांसे में न आएं. अधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक कराएं. अगर यात्री मौके पर जाकर भी टिकट बुक करवाते हैं तो भी सभी सावधानियां और बातों का विशेष ध्यान रखें. इस साल की चारधाम यात्रा में सरकार चाहती है कि एक भी यात्री से किसी तरह का भी कोई फर्जीवाड़ा न हो.

Last Updated : Apr 10, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.