ETV Bharat / bharat

कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:52 PM IST

Uttarakhand Police
कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न!

चारधाम यात्रा के बाद अब कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही उत्तराखंड सरकार यू-टर्न लेती नजर आ रही है. बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर पहली बार अनिवार्य रजिस्ट्रेशन की घोषणा की गई थी. लेकिन, अब सरकार ने यू-टर्न लेते हुए फिलहाल कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी है.

देहरादून: कोरोना काल के 2 साल बाद आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर है. वहीं, कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड सरकार ने यू-टर्न ले लिया है. बता दें कि इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर पहली बार अनिवार्य रजिस्ट्रेशन की घोषणा की गई थी. लेकिन, अब सरकार ने यू-टर्न लेते हुए फिलहाल कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी है.

बता दें कि ऐसा ही बयान चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले मंत्री गणेश जोशी ने रजिस्ट्रेशन को लेकर दी थी, जिसे लेकर सरकार की खूब फजीहत हुई थी. क्योंकि चारधाम यात्रियों में रजिस्ट्रेशन को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई थी, जो अब कांवड़ यात्रा के दौरान भी दिखाई दे रहा है.

14 जुलाई से कांवड़ यात्रा: सावन के पहले सप्ताह में 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होनी है, लेकिन जानकारी अनुसार यह यात्रा एक दिन पहले यानी 13 जुलाई से ही शुरू हो जाएगी. कानून व्यवस्था और सुरक्षा कारणों के चलते पहली बार कांवड़ यात्रियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. हालांकि, इसकी अनिवार्यता फिलहाल नहीं रखी गई है. यही कारण है कि अभी तक मात्र ढाई हजार से कुछ अधिक श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बताया जा रहा की यह संख्या अगले 24 से 48 घंटों में रफ्तार पकड़ेगी.

जानकारी देते डीजीपी.

तैयारियों में जुटी उत्तराखंड पुलिस: आगामी गुरुवार से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा 2022 को लेकर उत्तराखंड पुलिस तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. हरिद्वार-ऋषिकेश और नीलकंठ जैसे धामों में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा मुख्य मार्गों और प्रदेश के बॉर्डर इलाकों सहित अन्य धार्मिक स्थलों में भी अतिरिक्त फोर्स डिप्लॉय की गई है.

आतंकरोधी गुलदार दस्ता की तैनाती: कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था में आतंकरोधी गुलदार दस्ता भी तैनात किया जाएगा. हरकी पैड़ी और आसपास के संवेदनशील स्थानों पर दस्ते के कमांडो की तैनाती होगी. उत्तराखंड पुलिस का यह दस्ता पिछले दिनों मानेसर स्थित एनसजी के ट्रेनिंग सेंटर में भी अपनी क्षमताओं का लोहा मनवा चुका है. वहां इस दस्ते को आतंकरोधी प्रदर्शन में पहला स्थान मिला था. अक्सर हरिद्वार और इसके आसपास महत्वपूर्ण स्थानों पर आतंकी घटनाओं की धमकी भी मिलती रही है. इसी के मद्देनजर कांवड़ मेले में महत्वपूर्ण स्थानों पर एटीएस कमांडो यानी गुलदार दस्ते को तैनात किया जाएगा.

22 महिला कमांडो को दिया गया था प्रशिक्षण: उत्तराखंड देश का चौथा राज्य है, जहां महिला कमांडो की फोर्स गठित की गई है. पिछले साल गुलदार दस्ते में शामिल 22 महिला पुलिसकर्मियों को कड़ा प्रशिक्षण दिया गया था. पुलिस लाइन में प्रदर्शन के दौरान इस दस्ते ने लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर दिया था.

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि, कांवड़ मेले में सुरक्षा की कोई चूक बरदाश्त नहीं होगी. पिछले दिनों सभी पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई थी. इस बार भी आतंकरोधी दस्ते के कमांडो तैनात होंगे. भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार बल को भी तैनात किया जाएगा.

ड्रोन से रखी जाएगी नजर: पुलिस मुख्यालय कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है. जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रखी जा रही है. ताकि कानून व्यवस्था और शांति बाधित न हो. हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य धार्मिक स्थलों की 24 घंटे मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है.

कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन: पहली बार कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. हालांकि, इसको फिलहाल अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा रजिस्ट्रेशन करने से कांवड़ यात्रियों के साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना के दौरान पुलिस को संबंधित व्यक्ति तक आसानी से मदद पहुंचाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें: बारिश से हाहाकार के बीच NDRF की 6 टीमें तैनात, रेस्क्यू के लिए दो हेलीकॉप्टर भी तैयार

डीजीपी की शिव भक्तों से अपील: डीजीपी ने शिव भक्तों से शांति और शालीनता बनाकर अपनी धार्मिक यात्रा सफल बनाने की अपील की है. डीजीपी अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रा के दौरान चारधाम यात्रा, देहरादून और हिमाचल सहित पर्वतीय क्षेत्रों में आने वाले यात्रियों से अगले 13 दिनों तक कांवड़ यात्रा मुख्य मार्ग हरिद्वार ऋषिकेश 60 किलोमीटर के रास्ते का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है. डीजीपी ने मुजफ्फरनगर से देहरादून की तरफ आने वाले यात्री हरिद्वार, बिजनौर की जगह रुड़की से होते हुए भगवानपुर, सहारनपुर बाईपास से होकर छुटमलपुर, बिहारीगढ़ से देहरादून होकर हिमाचल और विकासनगर के जरिए यमुनोत्री, गंगोत्री पर्वतीय इलाकों में बिना रुकावट के जा सकते हैं.

वहीं, दूसरी तरफ केदारनाथ-बदरीनाथ सहित टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जैसे पर्वतीय इलाकों में जाने वाले यात्रियों को भी हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग को छोड़ नगीना, धामपुर, नजीबाबाद और कोटद्वार से पहाड़ में अपने गंतव्य की ओर जाने की सलाह दी है. ताकि उनकी यात्रा कांवड़ मेले की वजह से बाधित ना हो.यों की सुरक्षा के लिहाज से यह महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा रजिस्ट्रेशन करने से कावड़ यात्रियों के साथ होने वाली किसी भी अप्रिय घटना, सड़क हादसा, गुमशुदगी, प्राकृतिक आपदा में फंसने पर रजिस्ट्रेशन के डाटा से ही संबंधित व्यक्ति की तलाश और सुरक्षा करने में पुलिस को मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.